*गोंडा सिटी डीएसपी राजेश कुमार सिंह की कुशल दिशा निर्देशन में पीस कमेटी की बैठक हुई संपन्न*

*गोंडा मनकापुर से हिंदी संवाद न्यूज़ ब्यूरो हेड शिवमंगल शुक्ला की खास रिपोर्ट*


  गोंडा नगर कोतवाली डीएसपी राजेश कुमार सिंह ने की ताबड़तोड़ की  बैठक और किया कई अहम जगह पर निरीक्षण।
गोंडा नगर कोतवाली पर डीएसपी राजेश कुमार सिंह ने पदभार ग्रहण करते ही डीएसपी राजेश कुमार सिंह ने मुख्य त्योहारों को देखते हुए गोंडा के पुलिस प्रशासन को किया हाई अलर्ट । गोंडा के उपद्रवीयो एवं अपराधी किस्म के व्यक्ति किए गए चिन्हित गोंडा के प्रशासन व्यवस्था को लेकर किया नवीनतम संशोधन खासकर मुख्य त्योहारों को लेकर।

गोंडा पुलिस प्रशासन की इतनी तेजी देखकर अपराधी एवं माफिया किस्म के व्यक्ति अपनी जान बचाते देखे जा रहे हैं
डीएसपी गोंडा के निरीक्षण में ईदगाह भावनिया खुर्द ,ईटिया थोक और सिसवारिया मोतीगंज ऐसे कई खास जगह पर ताबड़तोड़ की मीटिंग और निरीक्षण ।



Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने