उत्तर प्रदेश के अम्बेडकरनगर जिले से रोज़गार की तलाश में महाराष्ट्र के भिवंडी गया एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया है। युवक के परिजनों को अज्ञात नंबर से फोन कर यह कहा गया कि "बिना पैसा दिए छोड़ेगा नहीं", जिससे अपहरण की आशंका जताई जा रही है।
ग्राम रसूलपुर, थाना आलापुर के निवासी तुलसीराम प्रजापति ने पुलिस अधीक्षक अम्बेडकरनगर को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उनका बेटा आदित्य प्रजापति (उम्र लगभग 22 वर्ष) 22 मई 2025 को भिवंडी रोजी-रोटी के लिए गया था। 2 जून को सुबह 8:45 बजे आख़िरी बार उसकी फोन पर बात हुई थी, जिसके बाद उसका मोबाइल बंद हो गया।
परिजनों को दो अलग-अलग मोबाइल नंबरों से कॉल आई, जिसमें एक व्यक्ति ने खुद को अनजान बताकर कहा कि “बिना पैसे के वह छोड़ेगा नहीं।” हालांकि कितनी रकम चाहिए, यह नहीं बताया गया। परिवार जब लड़के की पहचान को लेकर पूछताछ करता रहा, तब सामने वाला टालमटोल करता रहा।
यह कॉल 3 जून की रात 11:20 बजे भी दोबारा आई, जिसमें युवक की मुंबई में मौजूदगी की बात कही गई, लेकिन ठोस जानकारी नहीं दी गई। परिवार की ओर से महाराष्ट्र में भी रिपोर्ट दर्ज कराने का प्रयास किया गया, पर कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिला।
प्रार्थी तुलसीराम ने अपील की है कि उनके बेटे को जल्द से जल्द तलाश कर न्याय दिलाया जाए और इस तरह की गतिविधियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।
जर्नलिस्ट अनुराग श्रीवास्तव
हिन्दी संवाद न्यूज़
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know