उतरौला बलरामपुर -आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पंजीकृत गर्भवती धात्री व बच्चों का शत प्रति शत चेहरा प्रमाणीकरण कार्य में लापरवाही बरतने पर आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के विरुद्ध कार्यवाही शुरू कर दी गई है। विकास खण्ड के 21 कार्यकत्रियों के विरुद्ध मानदेय रोकने की कार्यवाही की गई है। इन कार्यकत्रियों ने शासन के आदेश की अवहेलना करते हुए बायो मेट्रिक ई केवाइसी शुरू नहीं की है। बाल विकास परियोजना के अधिकारी अशोक कुमार चौहान ने बताया कि इन कार्यकत्रियों को चेतावनी भी दी गई है कि यदि चेहरा प्रमाणी करण की कार्यवाही तीस जून तक पूरी नहीं की गई, तो इन सभी कार्यकत्रियों की सेवा समाप्ति कर इनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। प्रमुख सचिव  बाल विकास एवं पुष्टा हार के द्वारा निर्देश दिया गया था, कि आंगनवाड़ी केन्द्रों पर पंजीकृत सभी लाभार्थियों का पोषण ट्रैकर मोबाइल एप्लीकेशन पर आधार एवं फेस कैप्चर के माध्यम से चेहरा प्रमाणीकरण का कार्य कराया जाए। लेकिन अमया देवरिया की मुमताज रिजवी बन कटवा की अनीश बानो रेहरा माफी की कुसुम पति, महिला की राजे श्वरी, मोहम्मद नगर की नीतू सिंह व इंद्रावती, सकरा बेदौला की संजू देवी, राधा देवी, टेढ़वा ऐमा की शहाना,महमूदा बाद की मांडवी दुबे, मानापार बहेरिया की मंजू व आसमा बेगम, सकड़रिया की ममता देवी, बभनी बुजुर्ग की रंजीशा व अनीता देवी, फत्तेपुर की जुबेदा, मिलौली की उग्रमती, रैगाव़ा की शैला बानो व मीता यादव, तथामहुआ धनी की आशा गुप्ता व सूर्य मुखी का मानदेय रोकने के साथ सेवा समाप्त करने की चेतावनी भी जारी की गई है।

        हिन्दी संवाद न्यूज से
       असगर अली की खबर
        उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने