पन्ना // गुन्नौर
फरियादी धर्मेंद्र अग्रवाल पिता स्व. गया प्रसाद अग्रवाल निवासी इतवारी बाजार गुनौर के द्वारा थाना गुनौर में उपस्थित होकर के ऐसी रिपोर्ट दर्ज कराई थी दिनांक 09 फरवरी 2025 दिन रविवार को जब वह अपनी दुकान में था एवं उसकी पत्नी घर के छत पर थी तभी करीबन शाम 8:00 बजे कोई अज्ञात व्यक्ति उसके घर में घुसकर अलमारी खोलकर सोने का हार सेट एवं दो नग सोने की चूड़ी एवं गुल्लक में रखे दस हजार रुपए चोरी कर ले गया है। फरियादी की उक्त सूचना पर थाना गुनौर में अपराध क्रमांक 38/25 धारा 331(3),305 बीएनएस पंजीबद्ध किया गया था । पन्ना पुलिस अधीक्षक श्री साईं कृष्णा एस थोटा के द्वारा थाना प्रभारी गुन्नौर निरीक्षक श्री सुशील कुमार अहिरवार को उक्त प्रकरण में साक्ष्यों का बारीकी से संकलन करने हेतु निर्देशित किया गया था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती वंदना सिंह , एसडीओपी गुनौर श्री एसपी सिंह बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गुनौर निरीक्षक सुशील कुमार के नेतृत्व में उक्त मामले की विवेचना गंभीरता से की गई एवं लगातार क्रमबद्ध तरीके से साक्ष्यों का संकलन किया गया जिसमें पाया गया कि फरियादी धर्मेंद्र अग्रवाल के द्वारा अपने घर में दुकान हेतु एक कमरा किराए से दिया हुआ है जिसका किराएदार अक्सर घर के अंदर आता जाता रहता था । मुखबिर सूचना के आधार पर गुनौर पुलिस के द्वारा जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म स्वीकार किया एवं चोरी किया गया सोने का हार एवं दो नग सोने की चूड़ी कुल वजन करीबन 42 ग्राम कुल कीमती करीबन 04 लाख रुपए के बरामद कराए गए । आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है एवं माननीय न्यायालय के आदेश से न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल पन्ना भेज दिया गया है । चोरी का खुलासा किए जाने पर पीड़ित परिवार के द्वारा पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया है।
उल्लेखनीय भूमिका -उक्त संपूर्ण कार्यवाही पन्ना पुलिस अधीक्षक श्री साईं कृष्णा एस थोटा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती वंदना सिंह , एसडीओपी गुनौर श्री एसपी सिंह बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गुनौर निरीक्षक श्री सुशील कुमार अहिरवार के नेतृत्व में सहायक
उपनिरीक्षक अशोक गौतम , प्रधान आरक्षक 98 सुरेश चंद्र पांडे , आरक्षक 230 दीपक अहिरवार , आरक्षक 651 देवराज पटेल, वाहन चालक आरक्षक बृजेश घोसी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know