बलरामपुर- आज दिनांक 20.6. 2025 को प्रातः 7:00 बजे प्राचार्य  प्रो जेपी पांडे के निर्देशानुसार तथा कार्यक्रम अधिकारी NSS इकाई-एक डॉक्टर रमेश कुमार शुक्ल के नेतृत्व में अंतर्राष्ट्रीय योग डे  (15 से 21 जून 2025) जिसका थीम (योगा  फ़ॉर वन अर्थ, वन हेल्थ ) के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें से प्रमुख रूप से योग एवं प्राणायाम, भाषण प्रतियोगिता, स्वच्छता अभियान ,स्वच्छता जागरूकता रैली ,साइकिल रैली एवं योग का हमारे जीवन में महत्व नामक शीर्षक पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य  प्रो जे पी  पांडे ने कहा योग से छात्र-छात्राओं का सर्वांगीण विकास होता है एवं मन  को शांति मिलती है। कार्यक्रम अधिकारी डॉ रमेश कुमार शुक्ल ने छात्र-छात्राओं से कहा कि योग करने से हमारा शारीरिक, आध्यात्मिक एवं मानसिक विकास होता है और साथ ही साथ हम हार्ट की बीमारी ,मानसिक बीमारी एवं  अन्य बीमारियों से बच सकते हैं उक्त  कार्यक्रम में  ताड़ासन, भुजंगासन ,नव्कासन, भृमणी, अनुलोम-विलोम, वृक्षासन आदि आसन एवं प्राणायाम कराया गया साथ ही साथ एम एल  के पीजी कॉलेज कैंपस की साफ सफाई की गई एवं  स्वच्छता जागरूकता रैली महाविद्यालय के झंडा पार्क से निकलकर  काली थान ,वीर विनय चौक से होते हुए पुनः झंडा पार्क में आकर पूर्ण हुआ। उक्त अवसर पर भाषण प्रतियोगिता -योग का हमारे जीवन में महत्व नामक शीर्षक पर आयोजित किया गया जिसमें विजय कुमार ,अनिमेष ,स्नेहा गुप्ता तथा रूबी मौर्य ने प्रमुख रूप से अपने विचार प्रस्तुत किए । इस अवसर पर साइकिल रैली भी निकाली  गई ।इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के साथ-साथ  अन्य अध्यापक भी उपस्थित रहे। 

        हिन्दी संवाद न्यूज से
         रिपोर्टर वी. संघर्ष
           बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने