बलरामपुर/ बलरामपुर नगर स्थित झारखंडी मंदिर के सरोवर में ताजिया दफन होने के मामले में नया मोड आ गया है। जिला प्रशासन ने नगर पालिका के निर्णय को बदलते हुए अब तुलसीपुर रोड पर ताज़िए को दफ्न करने का निर्देश जारी किया है।
बताते चलें कि नगर पालिका परिषद बलरामपुर में झारखंडी मंदिर सरोवर पर करबला को लेकर माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन को जिला प्रशासन द्वारा सभी पक्षों से कई स्तर पर वार्ता करते हुए कर्बला के लिए भूमि निश्चित करते हुए शांति से त्यौहार आयोजन की बात कही है।
बलरामपुर डीएम / जिला मजिस्ट्रेट  एवं पुलिस अधीक्षक  द्वारा सेंट्रल पीस कमेटी की बैठक सहित अन्य कई स्तर पर सभी पक्षों के साथ महत्वपूर्ण  बैठक कर वार्ता की गई ।
बैठक में सभी पक्षों ने  माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में जिला प्रशासन के  पूर्ण सहयोग की सहमति जताई है। 
ताजिया के दफन के लिए अब झारखंडी सरोवर से अन्य स्थल पर करबला हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाने की बात रखी गई।

जिसपर सभी पक्षों द्वारा तुलसीपुर रोड पर धार्मिक स्थल के रूप में दर्ज "अलीबाग" जहाँ पूर्व से भी ताजिया दफ़न की कार्यवाही की जाती रही है, वहाँ ताजिया दफ़न की कार्यवाही की जायेगी।

इस संबंध में आज पुनः जिलाधिकारी बलरामपुर द्वारा बैठक कर सभी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए  

उमेश चन्द्र तिवारी 
9129813351
हिन्दी संवाद न्यूज 
 बलरामपुर 



Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने