उतरौला बलरामपुर- बुधवार को मनकापुर रोड पर स्थित रायल मैरेज हाल में आपात काल के पचास वर्ष बीत जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी की ओर से विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के कैबि नेट मंत्री राकेश सचान व विशिष्ट अतिथि अव ध क्षेत्र के क्षेत्रीय मंत्री कैप्टन विकास सिंह भी मौजूद रहे। कैबिनेट मंत्री ने संगोष्ठी के दौरान अपने मां के नाम एक नीम का पौधा वृक्षा रोपण करने के बाद मंत्री जी ने कहा कि 25जून 1975 का दिन भारत के लोकतन्त्र का सबसे शर्मनाक और काला दिन था। पुरे देश में लगाईं गई एमरजेंसी को देश कभी नहीं भूलेगा।जो लोग संविधान हाथ में लेकर देश में घूम रहे हैं, उनकी ही पार्टी की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने संविधान का गला घोंटने का कार्य किया था। इंदिरा गांधी को सुप्रीम कोर्ट ने पद धारण को आयोग्य ठहरा दिया था। अपनी सत्ता और पद को बचाने के लिए लाखों लोगों को बिना कारण जेल में बन्द कर दिया गया था। उस समय मीडिया समाचार पत्र टेलीविजन और रेडियो सहित तमाम संचार के माध्यम पर प्रतिबंध लगाने का कार्य किया गया। सरकार के खिलाफ उठी हर आवाज को दबाने का कार्य किया गया है। आज पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को जनता के बीच जाकर उस कांग्रेस द्वारा किए अत्याचार को बताने का कार्य करना चाहिए। और कांग्रेस से सवाल भी करना चाहिए। गोष्ठी में लोकतन्त्र सेनानियों को सम्मानित भी किया गया। बैठक में भाजपा के जिला अध्यक्ष रवि कुमार मिश्रा, उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा,सदर विधायक पल्टू राम, तुलसीपुर के विधायक कैलाश नाथ शुक्ला, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती आरती तिवारी, प्रदीप सिंह, चन्द्र प्रकाश सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष डाक्टर धीरेन्द्र प्रताप उर्फ धीरू सिंह,उतरौला ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि महि पाल चौधरी, उतरौला नगर पालिका अध्य क्ष प्रतिनिधि अनूप चन्द गुप्ता,गैडास बुजुर्ग ब्लाक प्रमुख राकेश तिवारी,संदीप कुमार वर्मा,फणींद्र गुप्ता,ओम प्रकाश गुप्ता, सहित भाजपा के सैक ड़ों पदाधिकारी व कार्य कर्ता मौजूद रहे।इसी दौरान उतरौला में आयोजित आपातकाल के 50 वर्ष पूर्ण होने पर केन्द्रीय मंत्री ने लोक तन्त्र रक्षक सेनानी चौध री इरशाद अहमद गद्दी, शिवप्रसादद्विवेदी, ओमप्रकाश त्रिपाठी, अयोध्या प्रसाद को अंग वस्त्र औरस्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मा नित किया गया। इसी के साथ साथ उन्होंने सालिक राम जय सवा ल,किशोरी लाल मोदन वाल, बरसाती शर्मा, नवल किशोर,मंगल प्रसाद,जुग्गी लाल, दलजीत सिंह, प्यारे लाल, मनीराम, रामा नन्द व जगराम को भी सम्मानित किया गया।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know