उतरौला बलरामपुर - समाज वादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राम दयाल यादव व विधान सभा अध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने इटावा में देविका पटेल व सन्त यादव कथा वाचक के साथ हुए अत्याचार के विरोध स्वरूप सपा के कार्यकर्ताओ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन कर महामहिम राज्यपाल महोदया को सम्बोधित एक ज्ञापन नायब तहसीलदार उतरौला को सौंपा। दिए गए ज्ञापन में कहा है कि थाना बकेवर दांदरपुर जनपद इटावा उत्तर प्रदेश में कथा वाचक मुकुट मणि नेत्र हीन ढोलक वादक श्याम कटेरिया सन्त सिंह यादव के द्वारा भागवत कथा किए जाने से क्षुब्ध होकर वर्चस्व वादियों ने कथा वाचकों के सिर मुडवाये तथा पेशाब छिड़क कर उन्हें अपमानित भी किया जिससे पूरा पीडीए समाज अपने आप को अपमानित महसूस कर रहा है। ऐसे आसमाजि क तत्वों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उनके साथ कठोर से कठोर कार्यवाही किया जाएं। इस मौके पर प्रदेश सचिव शत्रोहन प्रसाद वर्मा, एजाज़ मलिक,महेश यादव बाबा साहेब वाहिनी विधान सभा अध्यक्ष राम सागर बौद्ध जिला उपाध्यक्ष परशुराम बौद्ध, जिला सचिव मोहसिन,मोहम्मद मुकी म खां,शनि यादव, निहा ल खां,राम दर्शन,राम आसरे यादव, मनोज कुमार यादव, मोहम्मद शकील इदरीसी, ध्रुव राज यादव सहित सपा के दर्जनों पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे, इससे पूर्व सपा पदाधि कारियों व द्वारा अम्बेड कर चौराहे पर स्थापित डाक्टर बाबा साहेबभीम राव अम्बेडकर जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know