बलरामपुर हरैया थाना क्षेत्र के परसपुर चौराहे पर एक दर्दनाक हादसा हो गया ।रात लगभग 12 बजे पुलिस की सरकारी वाहन बोलेरो ने बरामदे में सो रहे पंकज जायसवाल को कुचल दिया जिससे पंकज जायसवाल की दर्दनाक मौत हो गयी। घटना परसपुर गांव की है,जब देर रात पुलिस सरकारी वाहन बोलेरो से गश्त कर रही थी।तभी अचानक वाहन की स्टेयरिंग जाम हो गई। वाहन अनियंत्रित होकर सड़क के दूसरी तरफ स्थित मकान की दीवार को तोड़ते हुए घर में घुस गई। घर के बाहर टीनशेड के नीचे सो रहा युवक भी इसकी चपेट में आ गया। परिजनों ने उसे तुलसीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।मृतक की पहचान पंकज कुमार जायसवाल 40 आयु के रूप में हुई है। वह अपनी दुकान बंद कर बरामदे में तखत पर सो रहे थे। रात करीब 12 बजे गश्त पर निकली पुलिस की गाड़ी अनियंत्रित होकर दुकान की दीवार और काउंटर को तोड़ते हुए बरामदे में घुस गई। हादसे में तखत के कई टुकड़े हो गए।घायल युवक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत।मृतक की पत्नी लीला देवी ने बताया कि तेज आवाज सुनकर जब वह बाहर निकलीं तो उनके पति बुरी तरह घायल मिले। हरैय्या पुलिस ने घायल को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुलसीपुर ले गई। वहां से गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल बलरामपुर रेफर किया गया।जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।परिजनों ने बताया कि तुलसीपुर की तरफ से आ रही एसएचओ की सरकारी बोलेरो बेकाबू होकर दीवार तोड़ते हुए अंदर घुस गई। पंकज घर के बाहर बरामदे में सो रहे थे जो ईंट की दीवार से घिरा हुआ था। हादसे के समय बोलेरो में अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। घटना के बाद मौका पाकर वे गाड़ी लेकर फरार हो गए।मृतक के परिजनों ने सड़क पर बैठकर चक्काजाम करने का प्रयास किया, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारीयों ने परिजनों को समझाकर यातायात व्यवस्था को सुचारू किया। प्रभारी निरीक्षक हरैय्या अभिषेक सिंह ने बताया कि गश्त के दौरान वाहन की स्टेयरिंग जाम हो गई थी। मृतक के परिवार में पत्नी के अलावा सात बच्चे हैं तीन बेटे और चार बेटियां। अभी किसी का विवाह नहीं हुआ है। घटनास्थल पर पुलिस बल तैनात है।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know