जनपद बलरामपुर के मूल निवासी पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के सहयोगी रहे राम शंकर भारतीय इंटर कॉलेज मथुरा बाजार के प्रबंधक शिव प्रसाद द्ववेदी को आपातकाल के दौरान अदम्य साहस तथा देश भक्ति के लिए विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला ने सम्मानित किया।
जानकारी के अनुसार 25 जून को शिव प्रसाद द्विवेदी को तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने उनके धुसाह स्थित आवास पर जाकर अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया । उन्होंने बताया कि 25 जून 1975 को जब प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने ने देश मे आपातकाल की घोषणा की और विपक्षी दालों के नेताओं कार्यकर्ताओं तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवा के संघ के स्वयंसेवकों को चुन चुन का जेल मे डालने का अभियान जोर-शोर से शुरू हुआ । इस दौरान आरएसएस के कार्यकर्ता स्वर्गीय मिथिलेश नारायण श्रीवास्तव गिरफ्तारी से बचने के लिए 10 लोगों को साथ लेकर उनके गांव नीबा पहुंचे। उन्होंने बताया कि उन्होंने दादाजी से कहा कि पुलिस उन्हें ढूंढ रही है। गिरफ्तारी से बचने के लिए वे लोग यहीं पर रुकेंगे। बताते हैं उस वक्त नीबा कोठार था और उनका पूरा परिवार दूसरे गांव जमुनी महराजगंज तराई में रहता था। उन्होंने कहा कि इन सबके बावजूद उन्होंने कोठार में सभी के रुकने और भोजन पानी की व्यवस्था कराई। चार दिन पूर्व मिथलेश नारायण पचपेड़वा चले गए। वहीं पर उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। शेष नौ लोग आपातकाल खत्म होने तक लगभग एक माह तक कोठार नीबा में रुके रहे। उस दौरान उनकी सारी व्यवस्थाएं वे देखते थे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know