उतरौला बलरामपुर - नगर की आबादी व घने क्षेत्रों में बड़े वाहनों के प्रवेश के चलते समय समय पर जाम की समस्या बनी रहती है। इन बड़े वाहनों के लिए शहर के मुख्य मार्ग पर प्रवेश करने के लिए कोई समय सीमा निर्धा रित न किए जाने से जाम की समस्या ज्यों की त्यों बनी रहती है।
नगर की घनी आबादी के बीच गुजरने वाली सड़क हाटन रोड/पच पेड़वा मार्ग पर बड़े वाहनों के आवागमन की कोई समय सारणी तय नहीं की गई है और न तो नगर के बाशिंदों को जाम की समस्या से निजात मिल पाना भी बड़ी मुश्किल हो गया है। यही हाल श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहे की है, कि दिन में कई बार जाम की समस्या से लोगों को जूझना पड़ता है। हालांकि नगर पालि का प्रशासन ने इस पर गम्भीर समस्या कोलेकर प्रशानिक अधिकारियों के साथ बैठक कर इस गम्भीर समस्या का हल करने का प्रयास किया। परन्तु किन्हीं कारण वश उनकी यह प्रयास सफल नहीं हो सका है। और नगर वासियों को राजकीय बालिका इन्टर कॉलेज व हाटन रोड पर नगर वासियों नेउतरौला पचपेड़वा मार्ग पर आवा गमन सुलभ करने की मांग की है।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know