उतरौला बलरामपुर - उत्तर भारत के कई हिस्सों  में भीषण गर्मी और हीटवेव की चपेट में चल रहे हैं, वहीं उतरौला क्षेत्र के लोगों की मुश्किलें बिजली की अनियमित आपूर्ति और लो वोल्टेज की समस्या ने और बढ़ा दी हैं। एक तरफ झुलसाने वाली गर्मी, दूसरी ओर पंखों और कूलरों का न चल ना लोगों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है।
विशेष कर चमरूपुर फीडर के अन्तर्गत आने वाले शाहपुर इटई,भड़ वा जोत, बनगवा, महदे इया, फकिरापुर, बनक टवा, बढ़या पकड़ी, गोगाथर, नया नगर, विशुन पुर, बेथुइया सहित तमाम अन्य गांवों में बिजली आपूर्ति दिन-रात मिलाकर केवल चार से पांच घंटे ही हो पा रही है।जिससे आम जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो रहे है। क्षेत्रवासियों के अनु सार, पिछले कई दिनों से बिजली की सप्लाई या तो बहुत कम वोल्टे ज के चलते बिजली  बार बार ट्रिपिंग से पूरी तरह से बाधित है। लो वोल्टेज के कारण पंखे, कूलर और फ्रिज जैसे जरूरी उपकरण भी काम नहीं कर पा रहे हैं। दुकानदारों और व्यापारियों को भी बिजली की समस्या के कारण भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
गर्मी के साथ बिजली की आंख मिचौली ने रात्रि में जीना भी प्रभा वित कर दिया है। देर रात तक बिजली की सप्लाई न रहने से लोग खुली छतों और बाहर मैदानों में सोने को मज बूर हो गए हैं। मच्छरों और गर्म हवा के थपेड़ों से खास कर बुजुर्ग, बच्चे और मरीज काफी परेशान हैं। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि बिजली विभाग को कई बार इसकी शिका यतें दर्ज कराईं है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्य वाही नहीं हुई है। क्षेत्रीय नागरिक मोहम्मद खलील खां मोबीन अहमद खां मोहम्मद असलम  शब्बीर अहमद और प्रेम शंकर यादव ने बताया कि अगर जल्द बिजली व्यवस्था नहीं सुधरी तो जन आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा स्थानीय लोगों ने जिला धिकारी और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से बिजली समस्या के स्थाई रूप से समाधान की मांग की है। उनका कहना है कि एक ओर तो सरकार बिजली कनेक्शन और बिल वसूली पर जोर देती है, वहीं आपूर्ति और गुण वत्ता की जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया जाता है। नगर क्षेत्र और ग्रामीण अंचलों में फीडर से जुड़े गांवों में हीटवेव और बिजली संकट का यह संगम जनता के लिए किसी आपदा से कम नहीं। अगरबिजली विभाग और प्रशासन ने जल्द से जल्द ठोस कदम नहीं उठाई, तो आने वाले दिनों में इसकी स्थिति और भी गम्भीर हो सकती है।
          हिन्दी संवाद न्यूज से
         असगर अली की खबर
          उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने