उतरौला बलरामपुर - तहसील के सामने स्थित फ्यूचर केयर ब्लड बैंक में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सपा के जिला सचिव फिरोज अहमद खान ने अपने अन्य साथी अविनाश यादव, कमाल पाशा, कौशल, मशरुफ अहमद खां, युसूफ अली, मोहम्मद असद खां, विपिन कुमार राज भर, सुरेश कुमार चौहान, दिलीप कुमार वर्मा,के साथ रक्तदान डोनेट किया। रक्तदान करने वाले सभी लोगों को उत्तर प्रदेश संचरण परिषद के द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान भी किया गया। सपा के जिला सचिव फिरोज अहमद खान ने कहा कि ये सर्टिफिकेट जरूरत मंदो को खून की कमी नहीं होने देगी।

 मंद मेरा या मेरे द्वारा करवाए गए लोगों का प्रमाण पत्र ले जा कर फ्युचर केयर ब्लड बैंक से ब्लड ले सकते है। यह दिन सभी रक्त दाताओं के सम्मान में समर्पित है जिन्होंने निःस्वार्थ भाव से दूसरे की जीवन रक्षा के लिए रक्तदान किया है। उन्होंने रक्तदान करने वाले सभी साथियों की सराहना करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है और आप सबों ने रक्त दान कर एक मिसाल कायम की है। उन्होंने कहा कि एक यूनिट रक्त किसी की जिन्दगी बचा सकता है। फिरोज अहमद खां ने लोगों से नियमित रूप से रक्त दान कराने की अपील की।

         हिन्दी संवाद न्यूज से
       असगर अली की खबर
        उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने