अंबेडकरनगर ।
 11वें अंतर्राष्ट्रीय दिवस (21 जून 2025) को भव्य एवं गरिमापूर्ण मनाने के क्रम में जनपद के लोहिया भवन में"योग सप्ताह" का आरंभ किया गया। योग सप्ताह का शुभारंभ विधायक कटेहरी धर्मराज निषाद, मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.संजय कुमार शैवाल द्वारा फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।कार्यक्रम का प्रारंभ भगवान धन्वंतरि के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम में शासन के द्वारा जारी प्रोटोकॉल के माध्यम से सभी को योगाभ्यास कराया गया। योगाभ्यास के पश्चात जहांगीरगंज के बच्चों द्वारा योग कला का अद्वितीय प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. भावना शर्मा तथा डॉ प्रवीण शर्मा ने किया। विधायक ने अपने उद्बोधन में योग से होने वाले फायदे के बारे में विस्तार से अवगत कराया। साथ ही साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अपने भाषण में बताया कि कैसे प्रतिदिन योग करने से लाइफस्टाइल डिसऑडिट से होने वाली बीमारियों से बचा जा सकता है। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. जयराम यादव द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। उन्होंने सभी विकास खण्डों,योगा पार्क तथा विभिन्न प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों पर योगा अभ्यास प्रारंभ करने के बारे में बताया गया ।उन्होंने बताया कि इस बार योग दिवस का थीम *"एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग"* को धरातल पर उतरने के लिए सभी को कठिन परिश्रम करना होगा। विभाग के सभी योग प्रशिक्षण एवं चिकित्सा अधिकारी, फार्मासिस्ट, इंचार्ज अपने-अपने आसपास इसका प्रचार प्रसार करें। कार्यक्रम में सभी को योगाभ्यास योग प्रशिक्षक अशोक पासवान द्वारा कराया गया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने