उतरौला बलरामपुर- डुमरियागंज मार्ग पर व्हाइट हाउस मैरिज हॉल के निकट नव निर्मित देव आई हॉस्पिटल का भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया।समारोह के मुख्य अतिथि विधायक राम प्रताप वर्मा व विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक मंगल देव सिंह रहे। विधायक राम प्रताप वर्मा ने फीता काटकर हॉस्पिटल का उद्घाटन किया।
समारोह में क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक और सम्मानित पत्रकार बंधु और स्थानीय स्वास्थ्य कर्मी, बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।विधायक राम प्रताप वर्मा ने कहा कि इस क्षेत्र में नेत्र रोगों के इलाज के लिए एक अत्याधुनिक अस्पताल की आवश्यकता लम्बे समय से महसूस की जा रही थी। देव आई हॉस्पिटल इस कमी को पूरा करेगा, और बड़ी संख्या में लोगों को नेत्र चिकित्सा की सेवाएं भी उपलब्ध कराएगाउन्होंने विश्वास जताया कि अस्पताल न केवल क्षेत्र के लोगों की आंखों की रोशनी लौटाने का माध्य म ही बनेगा, बल्कि स्वास्थ्य सुविधाओं में भी एक नई इबारत लिखेगा।पूर्व विधायक मंगल देव सिंह ने डॉक्टर अरुण कुमार पाठक,उनके परिवार जनों और हॉस्पिटल की पूरी टीम को इस उत्कृष्ट पहल के लिए बधाई और शुभ कामनाएं दीं। उन्होंने यह भी कहा कि इस अस्पताल के माध्य म से नगर एवं ग्रामीण  क्षेत्र के लोग नेत्र रोगों की विश्वसनीय और किफायती चिकित्सा सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे।देव आई हॉस्पिट ल के संस्थापक डॉक्टर अरुण कुमार पाठक ने कहा कि उनका उद्देश्य हमेशा से गुणवत्तापूर्ण नेत्र चिकित्सा सेवा उप लब्ध कराना है। उन्होंने यह भी कहा कि अस्प ताल में अत्याधुनिक उपकरण और विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम तैनात की जाएगी, ताकि मरीजों को सर्वोत्तम इलाज मिल सके। 
स्थानीय लोगों ने अस्प ताल की स्थापना को एक महत्वपूर्ण कदम बताया है और कहा कि इससे पहले नेत्र चिकि त्सा के लिए उन्हें बल रामपुर या अन्य बड़े शहरों में जाना पड़ता था। अब क्षेत्र में ही विशेषज्ञ इलाज मिलने से मरीजों को काफी राहत मिलेगी।अस्पताल के उद्घाटन के दौरान  आयोजकों ने उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया, और विश्वास दिलाया कि देव आई हॉस्पिटल, मरीजों के भरोसे को मजबूत बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा। इस मौके पर न्यायिक उपजिलाधिकारी अवधेश कुमार,तहसील दार सत्यपाल प्रजापति, डाक्टर अमित कुमार वर्मा, उतरौला ब्लाक प्रमुख प्रति निधि महिपाल चौधरी, गैडास बुजुर्ग ब्लाक प्रमुख राकेश तिवारी, हेमन्त कुमार जायसवाल, आर एस वी ग्रुप फाउंडेशन के चेयरमैन राधे श्याम वर्मा, राकेश कुमार श्रीवास्तव, डॉक्टर एहसान खां, डॉक्टर हिना कौशर, फैसल हसन रिजवी सहित तमाम संभ्रांत व्यक्ति मौजूद रहे।

        हिन्दी संवाद न्यूज से
       असगर अली की खबर
         उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने