सी.एम.एस. में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह का भव्य आयोजन
भावी पीढ़ी को सशक्त, समर्थ व चरित्रवान बनाने में योग की अहम भूमिका
-- श्रीमती सुषमा खर्कवाल, मेयर, लखनऊ
लखनऊ, 21 जून। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम प्रथम कैम्पस द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह का भव्य आयोजन आज विद्यालय के डा. जगदीश गाँधी आॅडिटोरियम किया गया। लखनऊ की मेयर श्रीमती सुषमा खर्कवाल ने बतौर मुख्य अतिथि दीप प्रज्वलित कर योग समारोह का उद्घाटन किया जबकि शिव शान्ति संत आसूदाराम आश्रम के योग प्रशिक्षक श्री अशोक केवलानी के नेतृत्व में ‘संगीतमय योग सत्र’ समारोह का विशेष आकर्षण रहा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती सुषमा खर्कवाल एवं सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन समेत
सी.एम.एस. के विभिन्न कैम्पस की प्रधानाचार्याओं, विभिन्न क्षेत्रों की गणमान्य हस्तियों एवं बड़ी संख्या में उपस्थित योग प्रेमियों ने सामूहिक योग प्राणायाम करके योग से निरोग का संदेश जन-जन तक प्रचारित-प्रवाहित किया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्य अतिथि श्रीमती सुषमा खर्कवाल ने कहा कि भावी पीढ़ी को सशक्त, समर्थ व चरित्रवान बनाने में योग की अहम भूमिका है। योग हमारी ऐसी साँस्कृतिक धरोहर है, जिसने पूरे विश्व में भारत का गौरव बढ़ाया है। आज दुनिया भर के लोग योग को अपना रहे हैं। सी.एम.एस. प्रबन्धक स्व. डा. जगदीश गाँधी जी को याद करते हुए श्रीमती खर्कवाल ने कहा कि स्व. डा. जगदीश गाँधी के मार्गदर्शन में सी.एम.एस. ने एक स्वस्थ परम्परा की शुरूआत कर बच्चों में योग के प्रति लगाव पैदा करने में अतुलनीय भूमिका निभाई है। सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने कहा कि वर्तमान जीवन शैली को देखते हुए योग की महत्ता से छात्रों व युवा पीढ़ी को अवगत कराना हम सबका परम दायित्व है ताकि एक स्वस्थ एवं समृद्ध समाज की स्थापना संभव हो सके। योग समारोह की संयोजिका एवं
सी.एम.एस. राजाजीपुरम प्रथम कैम्पस की वरिष्ठ प्रधानाचार्या श्रीमती निशा पाण्डेय ने कहा कि इस योग समारोह का उद्देश्य जन-जन को योग के महत्व से अवगत कराना एवं मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है। इससे न सिर्फ हमारी युवा पीढ़ी स्वस्थ एवं ऊर्जावान होगी अपितु उनकी आध्यात्मिक व नैतिक शक्तियाँ भी बढ़ेंगी। इस अवसर पर श्रीमती पाण्डेय ने सभी योग प्रेमियों को हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया।
सी.एम.एस. के हेड, कम्युनिकेशन्स श्री ऋषि खन्ना ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सी.एम.एस. के विभिन्न कैम्पसों में भी योग शिविरों का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में अभिभावकों, शिक्षकों व प्रबुद्ध जनमानस ने शामिल होकर योगाभ्यास किया और बड़े उत्साह व हर्षोल्लास के साथ स्वास्थ्य और तंदुरुस्ती का जश्न मनाया।



एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know