जलालपुर।अम्बेडकर नगर । आज जलालपुर कोतवाली में गंगा दशहरा और ईद-उल-अजहा (बकरीद) के मौके पर शांति और सद्भाव बनाए रखने को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों, धार्मिक नेताओं और स्थानीय समुदाय के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। 
बैठक में दोनों त्योहारों के दौरान कानून-व्यवस्था, सुरक्षा और सामाजिक सद्भाव सुनिश्चित करने के लिए एसडीएम पवन जायसवाल और सीओ अनूप कुमार सिंह ने उपस्थिति लोगों से चर्चा की। धार्मिक नेताओं ने भी शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने और आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की। पूर्व नगर अध्यक्ष देवेश मिश्र ने सराय चौक में शहीद पार्क पर अतिक्रमण को हटवाए जाने को लेकर अपनी बात रखी । उन्होंने कहा कि सभी धर्मों का सम्मान करना और साथ मिलकर उत्सव मनाना हमारी संस्कृति की खासियत है। प्रशासन ने नागरिकों से सहयोग की अपेक्षा की है और किसी भी अप्रिय घटना की सूचना तुरंत पुलिस को देने का आग्रह किया है। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा शत्रुघ्न सोनी,व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष आनंद जायसवाल, अधिशासी अधिकारी अरविंद कुमार ,भाजपा नगर अध्यक्ष संदीप अग्रहरि,नगर महामंत्री कृष्ण गोपाल गुप्ता,भाजपा नेता दीपक त्रिपाठी,सभासद आशीष सोनी,मीसम रजा समेत मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know