*उत्तर प्रदेश योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सफल आयोजन में लखनऊ की बेटियों ने रचा नया इतिहास*

आगरा, उत्तर प्रदेश |
उत्तर प्रदेश योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में दिनांक 24 से 26 जून 2025 के मध्य आगरा में आयोजित 6वीं राज्य स्तरीय बालिका योगासन प्रतियोगिता 2025 भव्यता और अनुशासन के साथ सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। इस राज्य स्तरीय मंच पर 75 जिलों से आईं लगभग 350 बालिका खिलाड़ियों ने सहभागिता की।

इस गरिमामयी आयोजन को सफल बनाने में एसोसिएशन के महासचिव श्री रोहित कौशिक जी, अध्यक्ष श्री ऋषिपाल सिंह जी एवं उनकी समर्पित टीम की संगठक क्षमता और कर्मठता प्रशंसनीय रही।

लखनऊ जनपद से दिव्य आशीष योग संस्थान की प्रशिक्षित छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में भाग लेते हुए अपने योग कौशल, आत्मविश्वास एवं अनुशासन से मंच पर विशेष पहचान बनाई।
सीनियर आयु वर्ग रिदमिक पेयर योगासन में पलक चौरसिया और नैंसी कन्नौजिया की जोड़ी ने प्रथम प्रयास में ही रजत पदक जीतकर प्रदेश स्तर पर लखनऊ की उपस्थिति को सशक्त किया।
वहीं आर्टिस्टिक पेयर योगासन में अंजलि कन्नौजिया और नैंसी कन्नौजिया ने 5वाँ स्थान अर्जित कर संस्था और जनपद का मान बढ़ाया।
इन उपलब्धियों ने न केवल प्रतिभागियों के अभिभावकों एवं प्रशिक्षकों को गौरवान्वित किया, बल्कि दिव्य आशीष योग संस्थान की प्रतिष्ठा को भी नई ऊँचाइयों पर पहुँचाया।

"विजय सिर्फ पदक नहीं, परिश्रम, अनुशासन और सामूहिकता की पहचान है। जिस मंच पर हम एक-दूसरे की ऊर्जा बनते हैं, वही मंच हमें महान बनाता है।"

संस्थान की ओर से सभी विजेता एवं सहभागिता करने वाली छात्राओं को उनके भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ दी गईं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने