बबलू गर्ग ब्यूरो चीफ हिंदी संवाद न्यूज़ 

भारतीय संस्कृति धार्मिक आध्यात्मिक संदेश की ध्वजवाहक पूज्य दीदी *कथावाचक अनमोल श्री गुर्जर* अंतरराष्ट्रीय कथावाचक बौद्धिक प्रेरक के रूप में उभर रही है आपके सार्थक ईश्वरीय संदेश जनमानस में काफी लोकप्रिय होते जा रहे हैं
अपने सरल शब्दों और स्पष्ट शैली में आप बहुत सुंदर धार्मिक आध्यात्मिक संदेश ,वैदिक जीवन, वेदों का सार अष्टांग योग, भारतीय जीवन दर्शन, संस्कृति योग वेदांत का दर्शन, भक्तमाल की कथाएं, श्रीमद् भागवत कथा, देवनारायण कथा, नानीबाई का मायरा, आध्यात्मिक प्रवचन लोगों से कल्याण एवं  सारगर्भित उपदेश से जनमानस के कल्याण हेतु शोषित वंचित पीड़ित उपेक्षित वर्ग के बीच काफी लोकप्रिय है

बहुचर्चित कथावाचक अनमोलश्रीजी देश विदेश में सामाजिक समरसता की भावना को लेकर समाज में जन जागरण कर रही है भक्ति भाव से श्रीमद् भागवत कथा के माध्यम से लोगों को प्रेरणा दे रही है
आपके अनुसार भारतीय संस्कृति का प्रचार प्रसार करना हर भारतीय का अधिकार है और हम सभी भारतीयों को अपने धर्म और संस्कृति का प्रचार प्रसार मिलकर करना चाहिए

आप श्री द्वारिकाधीश सेवा संस्थान के माध्यम से गौ सेवा, असहाय निराश्रित, दिव्यांग, वृद्ध जनों के सेवाभावी सहयोगियों द्वारा परोपकार की भावनाओं से कार्य कर रही है.

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने