मुख्यमंत्री ने गोरखपुर में भारतीय जनता पार्टी के दिवंगत महानगर अध्यक्ष
श्री देवेश श्रीवास्तव तथा होटल व्यवसायी स्व0 जितेन्द्र सिंह उर्फ गुड्डू
सिंह के आवास पर पहुंचकर उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की
श्री देवेश श्रीवास्तव तथा होटल व्यवसायी स्व0 जितेन्द्र सिंह उर्फ गुड्डू
सिंह के आवास पर पहुंचकर उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की
लखनऊ : 17 जून, 2025
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज भारतीय जनता पार्टी के दिवंगत महानगर अध्यक्ष श्री देवेश श्रीवास्तव के जनपद गोरखपुर स्थित आवास पर पहुंचकर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए मुख्यमंत्री जी ने स्व0 देवेश श्रीवास्तव के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने आश्वस्त किया कि वह हमेशा स्व0 देवेश श्रीवास्तव के परिवार के साथ खड़े हैं। ज्ञातव्य है कि स्व0 देवेश श्रीवास्तव का 11 जून को हृदयाघात से निधन हो गया था।
इसके उपरान्त मुख्यमंत्री जी ने होटल व्यवसायी स्व0 जितेन्द्र सिंह उर्फ गुड्डू सिंह के जेल रोड स्थित आवास पर पहुंचकर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। ज्ञातव्य है कि श्री गुड्डू सिंह का विगत दिनों निधन हो गया था। मुख्यमंत्री जी स्व0 गुड्डू सिंह के परिजनों से भेंट कर दुःखमय समय में उन्हें ढांढस बंधाया।
इस अवसर पर जलशक्ति मंत्री श्री स्वतंत्र देव सिंह, विधान परिषद सदस्य डॉ0 धर्मेंद्र सिंह, विधायक श्री विपिन सिंह एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
---------
.jpg)
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know