मुख्यमंत्री ने गोरखपुर में रेलकर्मी श्री अजय कुमार सिंह के आवास पर
 पहुंचकर उनका कुशलक्षेम जाना व उनके परिजनों से संवाद किया
 
लखनऊ : 17 जून, 2025

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद गोरखपुर में रेलकर्मी श्री अजय कुमार सिंह के आवास पर जाकर उनका कुशलक्षेम जाना व उनके परिजनों से संवाद किया। मुख्यमंत्री जी ने श्री सिंह के शीघ्र पूर्ण स्वास्थ्य लाभ की कामना की। श्री अजय सिंह ने इलाज के दौरान आत्मीय सम्बल प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री जी के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।
ज्ञातव्य है कि गोरक्षपीठ के प्रति अगाध श्रद्धा रखने वाले श्री अजय सिंह कैंसर से पीड़ित थे। उपचार के पश्चात वह स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।
इस अवसर पर जलशक्ति मंत्री श्री स्वतंत्र देव सिंह, विधान परिषद सदस्य डॉ0 धर्मेंद्र सिंह, विधायक श्री विपिन सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
---------

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने