उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभाओं में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान की तैयारी
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (ईआरओ) का 17, 19, व 25 जून, 2025 को एक दिवसीय प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया जा रहा
वोटर लिस्ट में जुड़ेगा हर एक पात्र नागरिक का नाम-मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा
त्रुटिरहित मतदाता सूची बनाने के लिए दिया जा रहा प्रशिक्षण
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने ईआरओ को उनके दायित्व एवं कर्तव्यों के संबंध में कराया बोध
प्रथम बैच में 124 निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों का प्रशिक्षण कराया गया
लखनऊ : 17 जून, 2025
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावलियों (मतदाता सूची) की गुणवत्ता सुनिश्चित किये जाने के उद्देश्य से प्रदेश की 403 विधानसभाओं के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (ईआरओ) का 17, 19, व 25 जून, 2025 को उ0प्र0 प्रशासन एवं प्रबंधन अकादमी (उपाम), अलीगंज लखनऊ में तीन चरणवार एक दिवसीय प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया जा रहा है। प्रथम चरण के सत्र का प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री नवदीप रिणवा ने दीप प्रज्ज्वलित कर प्रशिक्षण सत्र का शुभारम्भ किया। प्रथम चरण में प्रतिभाग करने वाले 124 निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को संबोधित किया।
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री नवदीप रिणवा ने मतदाता सूची से जुड़े हुए मुख्य पहलुओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में हर पात्र नागरिक का नाम दर्ज हो ये हम सब की जिम्मेदारी है। हमारे प्रदेश की मतदाता सूची में त्रुटियां न रहें, इसके लिए आज निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने मतदाता सूची के विधिक पहलुओं तथा रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों एवं बी0एल0ओ0 के दायित्व एवं कर्तव्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आज आप यहां से अच्छे ढंग से प्रशिक्षण लेकर जायेंगे तो आप अपने नीचे स्तर पर बीएलओं और सुपरवाइजरों को छोटे-छोटे समूहों में अच्छी तरह से प्रशिक्षित कर पायेंगे। जिन बूथों में जेण्डर रेशियों कम है उनका चिन्हांकरन करते हुए एक कार्ययोजना के अन्तर्गत छोटे-छोटे समूहों में संबंधित बी0एल0ओ0 को उस पर कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया जाए तथा उसका निरन्तर अनुश्रवण किया जाए। 18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं के नाम शामिल किए जाने के बारे में संभावित मतदाताओं का चिन्हांकन बी0एल0ओ के माध्यम से करा लिया जाए तथा उनके नाम शामिल किए जाने की कार्यवाही नियमानुसार की जाए। समस्त मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनैतिक दलों को आलेख्य एवं अन्तिम प्रकाशन के दिन मतदाता सूची की निःशुल्क प्रतियां उपलब्ध करायी जाएं।
उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य निर्वाचक नामावलियों (मतदाता सूची) से संबंधित प्राप्त सभी दावे और अपत्तियों का निस्तारण समयावधि में गुणवत्तापूर्वक किया जाना है। ईआरओ नेट एवं बीएलओ ऐप से संबंधित विविध कार्यवाहियों के बारे में प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण के उपरान्त सभी प्रतिभागियों के मूल्यांकन के संदर्भ में प्रश्नावली पर परीक्षा ली गई।
उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मई व जून 2025 में पांच चरणों में प्रदेश के एक जनपद से एक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों से एक बीएलओ सुपरवाइजर को आईआईआईडीईएम, नई दिल्ली में प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। आयोग द्वारा अन्तिम प्रशिक्षण सत्र 23 व 25 जून, 2025 को प्रस्तावित है। इसी क्रम में कार्यालय मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ0प्र0 द्वारा प्रदेश के समस्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों एवं आयोग में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके बीएलओ सुपरवाइजर्स को 12 जून, 2025 को प्रशिक्षित किया जा चुका है।
सम्पर्क सूत्र- प्रदीप कुमार

एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know