उतरौला बलरामपुर - आदर्श नगर पालिका परिषद की ओर से नालों की साफ-सफाई का कार्य शुरू कर दिया गया है।
 बारिश के दिनों में होने वाले जलभराव की समस्या से काफी हद तक निजात मिल सकेगी। नगर पालिका परिषद उतरौला की ओर से बुधवार को12 नालों की साफ-सफाई की गई। चेयरमैन प्रतिनिधि अनूप चन्द गुप्ता ने कहा कि अलग-अलग सफाई टीमों की ओर से सफाई अभियानचलाया जा रहा है।बारिश के दौरान नालों की साफ़ सफाई के न होने से शहर के नाले उफना जाते हैं, जिससे इसका पानी लोगों के घरों के साथ ही सड़कों पर ही भर जाता है,जो आवा गमन में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस बार पालिका ने मानसून की दस्तक से पहले ही नालों की साफ़ सफाई शुरू कर दी है। शहर के नाला सफाई मेंकर्मचारी लगाए गए हैं। नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी राजमणि वर्मा ने बताया कि नगर में सात बड़े और सात छोटे व दो मझोले समेत कुल 16 नाला हैं। 20 मई से पहले ही इन सभी छोटे बड़े मझौल नाले व वार्ड की सभी नालियों की साफसफाई कर दी जाएगी।12 नालों की साफ़ सफाई कराई जा चुकी है। शेष नाले और नालियों की सफाई के लिएअभियान लगातार जारी है। वार्डों में स्थित नालियों की नियमित सफाई होती है, बारिश को देखते हुए सभी नालों को समय से साफ करा दिया जाएगा जिससे बारिश के दिनों में कोई असुविधा न हो।

          हिन्दी संवाद न्यूज से
         असगर अली की खबर
           उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने