बलरामपुर - बुधवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी की अध्यक्षता में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद के लैब टेक्नीशियन एवं अन्य वेक्टर वार्न स्टाफ का प्री एमडीए एक्टिविटी के तहत नाइट ब्लड सर्वे हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार में किया गया. मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि इसके लिए टीमें बनाई गई हैं, जो रात में लोगों के खून का सैंपल लेकर फाइलेरिया संक्रमण का पता लगाएंगे, क्योंकि माइक्रोफाइलेरिया रात में सक्रिय होता है। सीएमओ ने बताया कि हर ब्लॉक के दो क्षेत्रों से रक्त के नमूने लिए जाएंगे। इसमें एक क्षेत्र वह होगा, जिसमें पूर्व में फाइलेरिया रोगी मिले हों। उन्होंने बताया कि इसमें बीस साल से अधिक आयु की महिलाओं एव पुरुषों का सैंपल लिया जाएगा। सैंपल लेकर रक्त पट्टिका बनाई जाएगी। इसका उद्देश्य फालेरिया रोगी मिलने पर उसका तत्काल इलाज मुहैया कराकर जिले को इस रोग से मुक्त बनाना है। कार्यशाला में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल कुमार चौधरी, जिला मलेरिया अधिकारी राजेश पाण्डेय, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know