अम्बेडकर नगर। जनपद में ज्येष्ठ माह का पहला बड़ा मंगलवार बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान जय श्रीराम, जय हनुमान से मठ मंदिर गुंजायमान हो रहे।हनुमान मंदिरों में सुबह से ही दर्शन-पूजन का सिलसिला शुरू हो गया। शरबत वितरण व भंडारे का आयोजन किया गया। शाम तक मंदिरों में भक्तों की भीड़ रही। इस अवसर पर अयोध्या अम्बेडकर नगर मार्ग पर मुख्यालय से लगभग 8 किलोमीटर पर स्थित हनुमान मंदिर पियारेपुर के प्रांगण में शरबत वितरण व सुंदरकांड का आयोजन किया गया। संकट मोचन श्री हनुमान मंदिर न्यास के अध्यक्ष संगम पाण्डेय बाबा ने बताया कि ज्येष्ठ के सभी मंगलवार को यह आयोजन होगा। इसके अलावा बड़े मंगलवार पर जनपद के अन्य मंदिरों में हनुमान चालीसा के सामूहिक पाठ का आयोजन किया गया। भक्तों ने मंदिर पहुंचकर हनुमान चालीसा पढ़कर आरती की। संकट मोचन श्री हनुमानमंदिर में शाम को भजन संध्या का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम के समापन में प्रसाद वितरित हुआ। इस मौके पर मंदिर के पुजारी अरुण तिवारी, बंसराज मिश्रा,योगेश कुमार, प्रदीप तिवारी, रामदयाल वर्मा, दिलीप पांडे, कौशल सिंह, सुरेंद्र यादव, अरुण तिवारी मक्कू, ओमप्रकाश वर्मा,विशाल तिवारी, पिंटू मिश्रा, ओमप्रकाश राजभर, आदित्य पटेल, एवं सभी भक्तजन भजन संध्या सम्मिलित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने