बलरामपुर नगर- क्षेत्र में ई रिक्शा चालकों द्वारा रात के समय ट्रेन या बस से यात्रा करने वाले यात्रियों से नगर के विभिन्न क्षेत्र में जाने के लिए मनमाने पैसे वसूलते हैं तथा उनसे बदसलूकी की भी करते है रेलवे स्टेशन पर उतरने वाले यात्रियों से मनमाना पैसा मांगते हैं और कहते हैं कि चलना है तो इतना रुपया पड़ेगा जब सवारी कहती है कि यहाँ से तो इतना किराया है तो उनसे कहते है चलना है तो उतना देना पड़ेगा नहीं मत जाओ। यहाँ तक छोटे बच्चों का भी किराया वसूलते है अब आप ही बताएं कौन अपने बच्चे को छोड़ देगा मजबूरी में लोग छोटे बच्चों का भी किराया देने को मजबूर हैं। प्रशासन को इस तरफ ध्यान देना चाहिए और रात्रि या दिन का जो भी किराया हो उसे निश्चित करना चाहिए जिससे नगर में आने वाले लोगों को ई रिक्शा से यात्रा करने में उन्हें परेशानी न हो।

       हिन्दी संवाद न्यूज से
        रिपोर्टर वी. संघर्ष
           बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने