बलरामपुर -प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर भारत-पाक युद्ध के दौरान मारे गए भारतीय शहीदों की याद में बलरामपुर कांग्रेस पार्टी द्वारा एक दीप शहीदों के नाम कार्यक्रम के तहत जनपद मुख्यालय स्थित अमर शहीद वीर विनय कायस्था की प्रतिमा पर जनपद के वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व विधायक मंगल देव सिंह के नेतृत्व में जिले भर से आए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहीदों की याद में प्रतिमा पर दीप जलाकर शहीदों की शौर्य का प्रशंसा करते हुए मारे गए शहीदों के प्रति विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। उक्त मौके पर जिला कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ने कहा कि शहीद सैनिकों के सम्मान में एक दीप शहीदों के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत आज या श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया है उक्त कार्यक्रम को विनय कुमार मिश्रा मारकंडे मिश्रा रिजवान धर्मेंद्र पांडे डॉक्टर खलीलुल्लाह अबरार अहमद इजहार अहमद घनश्याम मिश्र अवधेश पाल सिंह बृजेश चौहान अमेरिका प्रसाद कुरील सहित बड़ी संख्या में जिले भर से आए कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know