जलालपुर अंबेडकर नगर। मालीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार को स्कूल जा रही 12 वर्षीय नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ का गंभीर मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, मनबढ़ शोहदों ने छात्रा का रास्ता रोककर न केवल अश्लील हरकतें कीं, बल्कि उसे जान से मारने की धमकी भी दी।
घबराई छात्रा किसी तरह स्कूल पहुंची और प्रधानाचार्य को पूरी घटना की जानकारी दी। विद्यालय प्रशासन ने तत्काल छात्रा के परिजनों को सूचना दी। पीड़िता के पिता की तहरीर पर मालीपुर थाने में पांच नामजद और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बुधवार सुबह धमरुआ बाजार से चार नामजद आरोपियों — सुरजीत, जगदीश, वीरेंद्र और नवनीत — को गिरफ्तार कर लिया। थाना अध्यक्ष स्वतंत्र कुमार मौर्य ने बताया कि चारों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। बाकी दो आरोपियों की तलाश जारी है।
इस घटना से क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने बेटियों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग की है। पुलिस का कहना है कि फरार आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी और मामले में कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know