कर्नलगंज, गोंडा। तहसील मुख्यालय स्थित कर्नलगंज नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 25, मोहल्ला भैरोनाथ पुरवा में पिछले छह महीनों से जलापूर्ति की गंभीर समस्या बनी हुई है। आधे मोहल्ले में पानी की आपूर्ति ठप होने से स्थानीय लोग परेशान हैं। सभासद प्रतिनिधि साजिद सिद्दीकी ने कई बार नगर पालिका चेयरमैन और अधिशासी अधिकारी को इस समस्या से अवगत कराया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। मोहल्लेवासी अलीशेर, शमशाद, रईसुन, जाहिरा, सैफ, और लारैब ने बताया कि उन्हें पानी के लिए बगल के मोहल्ले से पानी लाना पड़ता है या बाजार से खरीदना पड़ता है। इससे न केवल आर्थिक बोझ बढ़ रहा है, बल्कि दैनिक जीवन भी प्रभावित हो रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन की उदासीनता के कारण उनकी समस्या अनसुनी हो रही है। मोहल्ले वासियों ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है, ताकि नियमित जलापूर्ति बहाल हो सके। इस मुद्दे पर नगर पालिका की चुप्पी से लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है,और वे जल्द समाधान की उम्मीद कर रहे हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने