बलरामपुर- संगठन के जिला अध्यक्ष सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि विद्युत विभाग के आउट सोर्सिंग कर्मचारी संगठन के केन्द्रीय नेतृत्व द्वारा दिनांक 19.05-2025 की मध्य रात्रि 12 बजे से पूर्ण कार्यवहिष्कार जारी है। प्रबन्धन और सरकार की हठधर्मिता से कर्मचारियों की नैतिक माँगो को स्वीकार नहीं किया जा रहा है। अधीक्षण अभियन्ता व्यार्यालय बलरामपुर पर अपनी मांगों के सम्बध में जिले के विद्युत आउट सोर्स कर्मचारी लाम बन्द है। जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से जो समाचार मिल रहें हैं उससे प्रतीत होता है कि विद्युत सप्लाई सुचारू रूप से न चल पाने के कारण जनता त्राहि- त्राहि कर रही है। विभाग द्वारा वैकालिक व्यवस्था तो की गई है परन्तु जो कर्मचारी कार्य पर लगाए गये हैं उन्हें लाइनों की कोई जानकारी न होने के कारण और कार्य का अधिक दबाव होने के कारण सुचारू रूप से नहीं चल पा रहा है।
इसी क्रम में आज यह भी सूचना प्राप्त हुई है कि संगठन के सदस्यों को जो लाइ‌न पर कार्य करते हैं उनपर उच्चाधिकारियों द्वारा दबाव बनाया जा रहा है कहीं कहीं तो उप खण्ड अधिकारी से लेकर क्षेत्रीय अवर अभियंता घरों से कर्मचारियों को ले जाकर बातचीत कर कार्य संचालित करा रहे हैं जो सीधे-सीधे मानवाधिकार के हनन श्रेणी में आता है।
यह कार्य बहिष्कार की संभावना है कि अगर माँगें नहीं मानी गई तो अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार के रूप में परिवर्तित हो सकता है।
इस आंदोलन में रामदेव शुक्ला, रमेश चन्द्र गौड़, ध्रुवराज दिवेदी, सुरेन्द्र सिंह नन्द कुमार‌, जय प्रकाश, रशीद, शिव कुमार, मनीष, राजेश, प्रदीप, के. के. शुक्ला, मुकेश तिवारी, सलीम, फरीद, धर्मराज, अमित गिरी व सौरभ श्रीवास्तव जिला अध्यक्ष कर्मचारी संगठन आदि उपस्थित रहे। 

         हिन्दी संवाद न्यूज से
           रिपोर्टर वी. संघर्ष
             बलरामपुर। 


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने