बलरामपुर/ बुधवार दिनांक 21 मई 2025 को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व राजीव गांधी जी की 34 वें पुण्यतिथि पर पूर्व जिला महामंत्री विनय कुमार मिश्रा के नेतृत्व में स्थानीय बाजार जुवाथान श्रीनगर में विचार गोष्ठी एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर पूर्व महामंत्री विनय कुमार मिश्रा ने कहा कि राजीव गांधी जी हम जैसे करोड़ों युवाओं के प्रेरणास्रोत हैं उन्होंने हमें 18वर्ष की आयु में वोट का अधिकार दिया जिससे युवा अपने मनपसंद उम्मीदवार को अपना वोट देकर अपनी अहमियत सिद्ध कर सके गांवों में पंचायत स्तर पर पंचायती राज व्यवस्था लागू करके हर गरीब पिछड़े दलित वर्ग को नेतृत्व का अधिकार दिया,जब पूरी दुनिया अमेरिका के आगे टेक्नोलॉजी में फीकी पड़ रही थी तब राजीव जी ने भारत में संचार क्रांति का आगाज कर दिया लेकिन देश के कुछ गद्दार जिनको देश का विकास पसंद नहीं था युवाओं को मिला अधिकार पसंद नहीं था पंचायत स्तर पर मज़लूम गरीब पिछड़े दलित वर्ग को अधिकार पसंद नहीं था उन लोगों ने देश के सपूत की धोखे से हत्या कर दी और देश में विकास का गति अवरोधित कर दी लेकिन हम ऐसे महान सपूत को हृदय की गहराइयों से श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और देश के युवा महिला के हर वर्ग से आह्वान करते हैं कि स्व राजीव गांधी जी के आधुनिक भारतीय को आगे बढ़ाने के लिए आगामी चुनावों में राजीव जी के बेटे राहुल गांधी के नेतृत्व सरकार बनाने का संकल्प लें जिससे देश में हर गरीब मजदूर महिला युवा सबको न्याय मिल सके और देश की सीमाएं सुरक्षित हो सके।
अपने विचार व्यक्त करते हुए पूर्व उपाध्यक्ष अमिरका प्रसाद कुरील ने कहा कि राजीव गांधी को असली श्रद्धांजलि तभी होगी जब राहुल गांधी जी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे और हम जैसे गरीबों को अपना अधिकार मिलेग राजीव जी अगर आज़ जिंदा होते तो देश दुनिया भर में अगुवाई कर रहा होता हम उनको विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।
इस अवसर पर चंद्रिका प्रसाद जायसवाल, गुरु जायसवाल परवेज़ सिद्दीकी, नयन बहादुर , सुखदेव यादव, कुंजबिहारी हफीजुल्ला सिद्दीकी, इज़हार,विशाल कश्यप , संदीप, फग्गू,समीर सिद्दीकी, नफीस सिद्दीकी सहित दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
उमेश चन्द्र तिवारी हिंदी संवाद न्यूज बलरामपुर 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने