जलालपुर, अम्बेडकर नगर। पुण्यश्लोक अहिल्याबाई होलकर की त्रिशताब्दी स्मृति अभियान के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा ब्लॉक जलालपुर के डवाकारा हॉल में एक विशाल विधानसभा पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अयोध्या के मेयर गिरीशपति त्रिपाठी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय और डॉ श्यामप्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। मुख्य अतिथि गिरीशपति त्रिपाठी ने अपने संबोधन में अहिल्याबाई होलकर के विकास मॉडल और जनसेवा के संकल्प को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि भाजपा रानी अहिल्या बाई होलकर के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए संकल्पित है ।इससे पूर्व विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष त्र्यंबक तिवारी, पूर्व सांसद रितेश पांडे ,किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष राम किशोर राजभर , जिला मंत्री चंद्रिका प्रसाद, वरिष्ठ नेता डॉ. शिवपूजन वर्मा, केशव प्रसाद श्रीवास्तव ने कार्यक्रम को संबोधित किया।कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख त्रिभुवन नाथ,पूर्व सांसद प्रतिनिधि आशुतोष उपाध्याय रिंकू,किसान मोर्चा जिला महामंत्री डॉ महेंद्र प्रताप चौहान, मंडल अध्यक्ष शुभम पांडे, प्रवीण गौड़ सन्नी , मंडल अध्यक्ष रविंद्र भारती , पूर्व नगर अध्यक्ष सुरेश गुप्त ,माणिकचंद सोनी,मंडल महामंत्री घनश्याम वर्मा,आनंद सिंह ,आनंद मिश्र, दीपचंद सोनी,गोलू जायसवाल,उत्कर्ष पांडे,सभासद आशीष सोनी, अनुज सोनकर प्रधानगण सहित सैकड़ों महिला व पुरुष कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष संदीप अग्रहरि और संचालन का दायित्व नगर महामंत्री कृष्ण गोपाल गुप्ता ने संभाला ।
अहिल्याबाई के आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने अहिल्याबाई होलकर के जीवन से प्रेरणा लेकर समाज सेवा और सशक्तिकरण की दिशा में काम करने का संकल्प लिया ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know