बबलू गर्ग ब्यूरो चीफ हिंदी संवाद न्यूज़
 पुण्यश्लोक रानी अहिल्या बाई होल्कर जन्म त्रिशताब्दी वर्ष स्मृति अभियान – 2025 की श्रृंखला में भारतीय जनता पार्टी द्वारा पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन लोनी स्थित दादी भोई फार्म हाउस में सोमवार को किया गया। इस भव्य कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष  भाजपा चौधरी चैनपाल सिंह ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जिला अध्यक्ष (बागपत)  सूरजपाल सिंह ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया।

लोनी विधायक श्री नंदकिशोर गुर्जर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा रानी अहिल्या बाई होल्कर जी के त्याग, न्यायप्रियता और समाज सेवा से आज की राजनीति को प्रेरणा लेनी चाहिए। धर्म रक्षा के लिए उनका योगदान आज भी अतुलनीय है। भाजपा उनके आदर्शों को गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए संकल्पित है।”

जिला अध्यक्ष श्री चैनपाल सिंह ने कहा यह त्रिशताब्दी वर्ष हम सभी के लिए प्रेरणा का अवसर है। भाजपा ग्राम पंचायतों को मजबूती देने और रानी अहिल्या बाई होल्कर के आदर्शों को आगे बढ़ाने में अग्रणी भूमिका निभा रही है।”

मुख्य अतिथि श्री सूरजपाल सिंह ने कहा: “आज का यह सम्मेलन जनप्रतिनिधियों के बीच संवाद और संगठन की ताकत को मजबूत करता है। रानी अहिल्या बाई का जीवन ग्राम स्वराज की मिसाल है। यह सम्मेलन अभियान को जन-जन तक पहुंचाने तथा पंचायत प्रतिनिधियों को संगठित और सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हुआ। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अमित चौधरी  जिला उपाध्यक्ष,राजेंद्र बाल्मीकि, कौमुदी चौधरी, आकाश गौतम,श्री सुदेश भारद्वाज,आरती मिश्रा महिला मोर्चा अध्यक्ष,हिमांशु शर्मा,प्रदीप गहलोत,सचिन जांगिड़,नितिन मित्तल, निर्वतमान मंडल अध्यक्ष कृष्ण बंसल, मंडल अध्यक्ष राहुल बैंसला,जितेंद्र गुप्ता,अश्वनी कुमार,मनीष चौहान,संतोष मिश्रा, सभासद दल अध्यक्ष रोहित भारद्वाज, सभासद जयवीर बंसल,कृष्ण बंसल,अनूप भडाना, टीटू भाटी,रोहित चौहान,राजेश सोम,रूपेंद्र चौधरी,कुलबीर चौहान,सुमित कुमार,जीतू भाई,विनीता सिंह,सतेंद्र बंसल, अर्जुन नागर, धर्मेंद्र कुमार, विशाल धामा, हरेंद्र प्रधान, रूपा चौधरी प्रवीण भाटी, अनिल चौधरी, अमित तोमर स्थानीय नागरिकगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने