बलरामपुर पुलिस द्वारा अलग-अलग चोरी के मुकदमों से सम्बन्धित शातिर चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी गई एक अदद मोटरसाइकिल, 05 अदद संवेदन मापक यंत्र व 3260 रुपये नगद बरामद किया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है दिनांक 16.03.2025 को डॉ0 सुनील कुमार शुक्ला(असि0प्रो0 MLKPG कालेज) बलरामपुर द्वारा थाना को0 नगर पर तहरीर दी गई कि दिनांक 13.03.2025 को 02 अज्ञात लोग मनोविज्ञान विभाग का ताला तोड़कर अलमारी तोड़कर पांच अदद संवेदन मापक यंत्र चुरा लिया गया है इस सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 63/25 धारा 305 (ए), 331(4) BNS पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही की जा रही थी।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार के कुशल निर्देशन में थाना को0 नगर में हुई से चोरी की घटना के सफल अनावरण हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी नगर श्रीमती ज्योति श्री के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक श्री सुधीर कुमार सिह थाना को0 नगर एवं टीम के कुशल के द्वारा-
आज दिनांक- 14.05.2025 को थाना कोतवाली नगर जनपद बलरामपुर से सम्बन्धित मु0अ0सं0 63/2025 धारा 305(A), 331(4),317(2),317(4) बीएनएस में प्रकाश में आया अभियुक्त सूरज कनौजिया पुत्र बुधई नि0 गैंजहवा थाना को0 देहात जनपद बलरामपुर को पूरबटोला मोहल्ले की तरफ जाने वाले लिंक मार्ग से गिरफ्तार कर इनके कब्जे से एक अदद मोटरसाइकिल,05 अदद संवेदन मापक यंत्र किया गया गिरफ्तार अभियुक्त से जनपद में हुई अन्य चोरियों के बारे में कड़ाई से पूंछताछ की गई तो मु0अ0सं0 05/2025 धारा 305ए बी0एन0एस0 थाना को0 देहात बलरापुर में चोरी करना स्वीकार किया जिससे संबंधित 3260 रुपये की भी बरामदगी कर मा0 न्यायालय रवाना किया जा रहा है।
*पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि उनके द्वारा बताया गया दिनांक 13.03.2025 को मै तथा मेरे भाई सोनू द्वारा एम0एल0के0 डिग्री कालेज मे मोबाइल फोन की चोरी करने गये थे क्योंकि हमलोगो को यह सुनने मे आया था कि डिग्री कालेज मे पढने वाले बच्चो को वितरण किये जाने हेतु काफी मोबाइल फोन रखे हैं किन्तु वहाँ मोबाइल फोन हमलोगो को नही मिला तो यह सामान डिग्री कालेज से चोरी कर लिये थे जो कि मेरी मोटरसाईकिल की डिग्गी में है तथा दिनांक 23.12.2024 को भलुहिया सेखुईकला मे ई-रिक्शा की दुकान से अपने भाई सोनू के साथ के मिलकर दुकान का ताला तोड़कर करीब 74000 रुपये नकद चोरी कर लिया था। उसी चोरी किये गये रुपये से बचा हुआ 3260 रुपये जिसे अपने भाई सोनू जो इस समय थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा से गिरफ्तार होकर जिला कारागार जनपद गोण्डा मे निरुद्ध है की जमानत के लिये रखा था। अभियुक्त के कब्जे से बरामद मोटरसाईकिल की डिग्गी को खोलकर देखा गया तो मोटरसाईकिल की डिग्गी मे प्रयोगशाला से सम्बन्धित 05 अदद एक समान उपकरण बरामद हुआ मोटर साइकिल के सम्बन्ध मे पूछताछ से अभियुक्त द्वारा बताया गया कि यह मो0सा0 मैने अपने भाई सोनू के साथ मिलकर दिनांक 28.04.2025 को अयोध्या कचेहरी के पास से चोरी किया था तथा वाहन का वास्तविक पहचान मिटाने के लिये वाहन पर लगे हुए नम्बर प्लेट को निकालकर फेंक दिया तथा फर्जी नम्बर प्लेट खुरच कर लगा दिया था। दिनांक 13.03.2025 को ही हम दोनो भाईयों द्वारा एम0एल0के0 डिग्री कालेज मे चोरी करने के उपरान्त मोहल्ला मेवालाल तालाब, तुलसीपुर मुख्य मार्ग के किनारे स्थित किराने की दुकान से सुबह करीब 05.30 बजे दुकान के पीछे का ताला तोड़कर दुकान से करीब 01 लाख रुपये नकद व सिगरेट एवं गुटखा आदि चोरी किया गया था । उक्त चोरी किये गये नकद 01 लाख रुपये तथा सिगरेट व गुटखा आदि मैने अपनी ससुराल जोकि पड़ोसी देश नेपाल बार्डर के गाँव चनरौटा मे स्थित है वहाँ होली त्योहार मनाने व मौज मस्ती मे खर्च कर दिया है।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know