बलरामपुर- जिले में सड़क हादसे का एक दुखद मंजर सामने आया है। यह हादसा उस वक्त हुआ जब गोंडा जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र के मध्यनगर गांव निवासी राम सेवक के बेटे बब्बीराज की बारात शादी समारोह में शामिल होने के बाद वापस लौट रही थी। बारात के 12 लोग एक अर्टिगा कार में सवार होकर इटियाथोक लौट रहे थे। सड़क पर चकवा गांव के पास कार को एक सामने से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मारी। हादसे में दो सगे भाइयों सहित पांच बारातियों की जान गई, जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायल लोगों का इलाज ज़िला मेमोरियल अस्पताल में जारी है। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है और परिवार में कोहराम मचा हुआ है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभालने में जुट गई है।
मृतकों में 26 वर्षीय अभय कुमार (इलाहाबाद निवासी), 30 वर्षीय फूल बाबू, 25 वर्षीय जीवन और 8 वर्षीय आदित्य (दोनों धानेपुर गोंडा के सगे भाई), और 45 वर्षीय विजय कुमार (इटियाथोक निवासी) शामिल हैं। ये सभी गोंडा जिले के रहने वाले हैं।
हादसे पर सीएम योगी ने जताया दुख
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बलरामपुर जिले में हुए इस सड़क हादसे में लोगों की मौत पर गहरा शोक जताया है. मुख्यमंत्री कार्यालय के एक्स पर एक पोस्ट के मुताबिक, उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। 

            हिन्दी संवाद न्यूज से
             रिपोर्टर वी. संघर्ष
               बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने