बलरामपुर- पुलिस अधीक्षक विकास कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही एवं रोकथाम जुर्म जरायम के सम्बन्ध में दिये गये निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक महोदय (उo) योगेश कुमार व क्षेत्राधिकारी ललिया डॉo जितेन्द्र कुमार के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष श्री अखिलेश कुमार पाण्डेय के नेतृत्व-
उoनिo आदित्य कुमार मय हमराह हेo कांo सोनू जायसवाल थाना मo तराई के द्वारा एक अदद 315 बोर अवैध तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक अदद मिस कारतूस 315 बोर के साथ अभियुक्त विश्वनाथ तिवारी पुत्र दिग्विजयनाथ तिवारी निवासी ग्राम पण्डितपुरवा बुडन्तापुर थाना ललिया जनपद बलरामपुर को बनराहा तिराहा बहद ग्राम महदेईया से गिरफ्तार किया गया।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know