उतरौला,बलरामपुर -दस मई की रात महदेइया बाजार चौकी क्षेत्र के बनगवां रोड पर स्थित नई बस्ती में अपने पत्नी व पुत्री पर पेट्रोल डालकर जला देने वाले आरोपी कल्लू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना की रिपोर्ट आरोपी के पुत्र डब्लू ने दर्ज कराई थी। आरोप यह था कि कल्लू ने एक अन्य के साथ मिलकर अपनी पत्नी बुच्चा आयु लगभग 60 वर्ष व पुत्री निशा आयु लगभग 17 वर्ष पर पेट्रोल डालकर जला दिया था। बुच्चा की मौत इलाज के दौरान हो गयी थी। जब कि निशा का अभी इलाज चल रहा है। घटना के सम्बन्ध में अभियुक्त कल्लू उर्फ मकसूद अहमद ने बता या कि मेरी पत्नी का चाल चलन ठीक नहीं था। समझाने पर वह विवाद करने लगती थी। विवाद के चलते ही मैं करीब डेढ़ साल पहले सूरत चला गया था। मेरी मंझली लड़की निशा की तबियत ज्यादा खराब थी। उसके बीमारी के कारण मैं मजबूरी मे घर चला आया था। घर आने के बाद फिर से लड़ाई झग ड़ा होने लगा। दस मई को बुच्चा खाला की लड़की की दवा लेने जलाल पुरवा गयी थी। मै भी उसके पीछे-पीछे जलाल पुरवा चला गया लेकिन वह मुझे वहां नहीं मिली। मुझे लगा कि मुझसे बहाना करके किसी और से मिलने गई है। वहां से वापस आकर मैं अपनी चिकन शाप पर बैठ गया।रोज- रोज की लड़ाई झगड़ा से मैं तंग हो गया था। मैने अपनी पत्नी को मारने का पूरी तरह मन बना लिया था। उसको मारने के लिए पहले से ही पेट्रोल का इंतजाम कर लिया था। शाम को वह वापस आई और रात में छत पर जाकर सो गई। मैं धीरे से पेट्रो ल लेकर सीढ़ी से छत पर गया, और बुच्चा पर पेट्रोल डालकर माचिस जलाकर उस पर फेंक दिया। इसी बीच वह भाग कर मेरी बेटी निशा उर्फ अनीशा के पास चली गई थी। जिससे बुच्चा के साथ-साथ निशा भी जलने लगी। इस दौरान मेरा पैर भी झुलस गया था, और मै वहां से भाग गया, प्रभा री निरीक्षक अवधेश राज सिंह ने बताया कि आरोपी ने अकेले ही अपराध करने की बात स्वीकार की है। गिरफ्तार करने वाली टीम में निरीक्षक अपराध मृत्युंजय सिंह, उपनिरीक्षक संतोष सिंह, मनीष कुमार मिश्र, वरिष्ठ आरक्षी रणवीर गौतम, आरक्षी अनुभव सिंह शामिल रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know