एन एच - 730 बलरामपुर - बहराइच मार्ग पर झारखंडी महादेव मंदिर रेलवे क्रॉसिंग पर रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) के निर्माण हेतु डीएम श्री पवन अग्रवाल द्वारा झारखंडी महादेव मंदिर से वीर विनय चौराहे तक एनएच एवं सेतु निगम के अधिशाषी अभियंता के साथ पैदल भ्रमण कर स्थलीय निरीक्षण किया गया। 

उन्होंने कहा कि सभी संभावनाओं पर गहन मंथन करते हुए रेलवे ओवरब्रिज का बेहतर ड्राइंग तैयार करें , उन्होंने 2 लेन का रेलवे ओवरब्रिज की ड्राइंग पर बनाए जाने पर विस्तृत चर्चा की।
उन्होंने अधिशाषी अभियंता सेतु निगम को सभी प्रक्रिया में तेजी लाते हुए शीघ्र कार्य प्रारंभ किए जाने का निर्देश दिया।
