बलरामपुर - पुलिस द्वारा चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण कर, 02 पेशेवर शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, उनके कब्जे से चोरी गए जेवरात व पैसा बरामद किया गया। 
घटना का इस प्रकार है कि  दिनांक 13.05.25 को जिला संयुक्त अस्पताल जनपद बलरामपुर में पर्ची कटवाने हेतु लाइन में लगे व्यक्ति के जेब से 3800 रुपये, आधार कार्ड, पासबुक व अन्य कागजात चोरी कर लिया गया था जिसके सम्बन्ध में दिनांक 16.05.25 को वादी श्री माता प्रसाद पुत्र रामआधार निo इटईमैदा जनपद बलरामपुर की तहरीरी सूचना पर थाना कोo देहात पर बीएनएस पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही की जा रही थी। 
 
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा थाना कोo देहात क्षेत्रांतर्गत हुई उक्त चोरी की घटना के सफल अनावरण के संबंध में दिए गए निर्देश के क्रम में  अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी नगर श्रीमती ज्योति श्री के निकट पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक  बृजानन्द सिंह थाना कोo देहात बलरामपुर के कुशल नेतृत्व गठित टीम द्वारा थाना कोo देहात पर पंजीकृत मुoअoसंo 174/2025  धारा 303(2)  बीएनएस से सेंबंधित घटना के शीघ्र अनावरण हेतु अस्पताल व आसपास के सैकड़ो सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे गए संदिग्ध व्यक्तियों की सटीक पहचान सुनिश्चित कर घटना में संलिप्त 02 अभियुक्तगण 1.नसीम उर्फ माओवादी पुत्र अनवर ग्राम मथुरा बाजार थाना ललिया जनपद बलरामपुर 2. सईद  पुत्र हबीब निवासी ग्राम गनवरिया थाना तुलसीपुर बलरामपुर को नरकटिया मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तो के जामा तलाशी के दौरान थाना को0 देहात पर पंजीकृत मु0अ0सं0 500/2024 धारा 305(ए) बीएनएस से संबंधित चोरी गए सामानों की भी बरामदी की गई। बरामदगी के आधार पर धारा 317(2),317(4) की बढोत्तरी कर थाना स्थानीय पर विधिक कार्यवाही कर माo न्यायालय रवाना किया गया। 
गिरफ्तार अभियुक्तगण पेशेवर अपराधी हैं जो आए दिन भीड़-भाड़ वाले स्थानों(बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन, अस्पताल व बाजार आदि) पर मौका पाकर पाकेट मारना, बैग/सामान की चोरी करना आदि घटना को अंजान देते रहते हैं। इनके विरुद्ध आप-पास के जनपदों में चोरी, लूट, NDPS,आर्म्स एक्ट, गैंगेस्टर एक्ट, गुण्डा एक्ट आदि गंभीर धाराओं में दर्जनों अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्त नसीम थाना ललिया का हिस्ट्रीशीटर अपराधी भी हैं।
पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तो द्वारा बताया गया कि दिनांक 13.05.2025 को संयुक्त अस्पताल के पंजीकरण कक्ष से एक व्यक्ति का हमने और सईद ने मिलकर उसके ऊपरी जेब से एक पासबुक चोरी कर लिया था उस व्यक्ति का एक आधार कार्ड और 3800/- रुपया था जिसमें मुझे 1900/- रुपया हिस्सा मिला था । कड़ाई से पूंछताछ करने पर बताया गया कि साहब सितम्बर 2024 के अंतिम सप्ताह में तारीख याद नही है छोटा धुसाह निकट जलविभाग आफिस के पास एक घर के अन्दर रात्रि में कूद कर दरवाजा खोलकर अंदर रखा अलमारी का लाक तोड़कर उसमे रखे गहने और 15000/- रुपया हम लोगों ने चोरी कर लिया था जिसमें हमदोनो ने बराबर बराबर गहने और हिस्से में आये रुपये 7500-7500/- आपस मे बांट लिये थे । उसी हिस्से में मिले गहनो में से कुछ गहनो को हम लोगो ने बेच दिया और हिस्से में मिले रूपये तथा गहने के बदले मिले रुपये हमलोग खर्च कर मौज मस्ती किये उस घर में चोरी किये गये गहनो में आज बचे हुए गहने हम लोग मजबूरी बताकर बेचने जा रहे थे। 

           हिन्दी संवाद न्यूज से
            रिपोर्टर वी. संघर्ष
              बलरामपुर। 


 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने