बबलू गर्ग ब्यूरो चीफ हिंदी संवाद न्यूज़
लोनी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मन्डोला स्थित गांधी स्मारक इंटर कॉलेज में शनिवार को शिक्षा गतिविधियों को बढ़ावा देने हेतु 20 लाख से अधिक की राशि से नवनिर्मित भव्य सभागार कक्ष बरामदा समेत का लोकार्पण विधायक नन्दकिशोर गुर्जर द्वारा किया गया। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष चौ. चैनपाल व जिला उपाध्यक्ष श्री रामकुमार त्यागी विशेष रूप से उपस्थित रहे जिन्होंने लोनी में शिक्षा के क्षेत्र में आये बदलाव की प्रशंसा की। विकास कार्य का प्रस्ताव ब्लॉक प्रमुख वंदना कोमल गुर्जर ने दिया था।
उद्घाटन कार्यक्रम में छात्रों को संबोधित करते हुए विधायक नन्दकिशोर गुर्जर ने कहा, *शिक्षा ही समाज के विकास की नींव है। जब हमारे क्षेत्र के विद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं का अभाव था, तब हमने संकल्प लिया था कि हम हर विद्यालय को आवश्यक संसाधनों से सुसज्जित करेंगे। गांधी स्मारक इंटर कॉलेज में यह सभागार न केवल विद्यार्थियों की प्रतिभा निखारने का मंच बनेगा, बल्कि लोनी में शिक्षा के स्तर को भी नई ऊंचाई देगा।"* इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. प्रेम सिंह और प्रबंधक श्री श्योराज सिंह ने विधायक श्री गुर्जर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जब भी विद्यालय को किसी प्रकार के सहयोग की आवश्यकता हुई, विधायक जी ने तत्परता से सहयोग किया। इसी के परिणामस्वरूप आज यह आधुनिक सभागार साकार हो पाया है। कार्यक्रम में वित्तविहीन स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष मास्टर राजकुमार, भाजपा नेता श्री अरुण त्यागी सहित अनेक स्थानीय गणमान्य नागरिक एवं विद्यालय परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know