उतरौला बलरामपुर - आज रविवार की सुबह 10:33 बजे से उतरौला विद्युत उपकेन्द्र से जुड़े क्षेत्रों के व्हाट्सएप ग्रुप में अचानक एक सूचना साझा की गई,जिसमें बताया गया कि सुबह 11:30 बजे से लेकर दोपहर 3:30 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। विद्युत विभाग की इस आकस्मिक सूचना से क्षेत्र की जनता को भारी परे शानियों का सामना करना पड़ रहा है।
रविवार का दिन अक्सर परिवार के साथ समय बिताने और आराम करने का होता है। अधिकतर लोग घर अपने घर में इन्वर्टर, पंखे और अन्य बिजली उपकरणों पर भी निर्भर रहते हैं। लेकिन बिना पूर्व सूचना के चार घंटे की विद्युत कटौती ने लोगों की योजनाओं पर पानी फेर दिया है। क्षेत्र वासियों ने शिकायत की है, कि विभाग के द्वारा 24 घंटे पूर्व कोई सूचना नहीं दी गई है, जिससे वे किसी प्रकार की वैकल्पिक व्यवस्था भी नहीं कर सके।गर्मी के इस मौसम में बिजली के न होने से सबसे ज्यादा परेशानी बुजुर्गों, छोटे बच्चों और बीमार लोगों को होती है। पंखे और कूलर न चल पाने की वजह से घरों का माहौल बेहद असहज हो गया। इन्वर्टर की बैटरी भी लम्बे समय तक बिजली के न आने के कारण जवाब दे गई, जिससे लोग दोपहर तक बिजली का इंत जार करते रहते हैं।
स्थिति और भी बदतर तब हो गई, जब दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक दोबारा बिना किसी पूर्व सूचना के विद्युत आपूर्ति बाधित कर दी गई है। सुबह की कटौती से पहले ही लोग परेशान थे,ऊपर से दोबारा हुई इस कटौती ने जनता का सब्र तोड़ दिया। लोगों का कहना है कि बिजली विभाग की यह अनियमितता औरलापर वाही असहनीय है।
क्षेत्र के निवासियों का कहना है कि विद्युत विभाग की यह लापर वाही अस्वीकार्य है। विद्युत मरम्मत कार्य या किसी भी प्रकार के रख रखाव के लिए कम से कम 24 घंटे पहले सूचना देना अनिवार्य है, ताकि लोग अपनी तैयारियां कर सकें। बिना पूर्व जानकारी के इतनी लम्बी कटौती जनता के साथ अन्याय है।स्थानीय लोगों ने इस मामले में जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्य वाही सुनिश्चित करने की मांग की है। जनता का कहना है कि ऐसी अनियमितताओं के लिए जवाब देही तय की जानी चाहिए। अगर किसी अधिकारी या कर्मचारी की लापरवाही के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न दोह राई जाएं।इस सम्बन्ध में विद्युत विभाग के किसी भी अधिकारी का आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। हालांकि, क्षेत्रीय जनता ने विभाग से अपील की है कि भविष्य में ऐसी असुविधा न हो, इसके लिए पूर्व सूचना दी जाए।स्थानीय निवासी रमेश कुमार ने बताया हमें अगर एक दिन पहले ही जानकारी मिल जाती, तो हम वैकल्पिक प्रबंध कर सकते थे। रविवार का अवकाश पूरी तरह से खराब हो गया। वहीं, सीमा का कहना है, बच्चों के साथ समय बिताने का अवसर था, लेकिन गर्मी और बिज ली के न होने से पूरा दिन कष्ट में बीता है।
जनता की मांग है कि विद्युत विभाग इस प्रकार की कटौती की सूचना कम से कम 24 घंटे पूर्व उपलब्ध कराए, जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए, ताकि लोगों को असुविधा न हो और वे वैकल्पिक इंतजाम कर सकें।

           हिन्दी संवाद न्यूज से
          असगर अली की खबर
            उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने