(दुर्घटना में टूटी बाइक)
  

सिद्धार्थनगर - जिले के लोटन थाना अंतर्गत हरिवंशपुर में लावारिस रूप से पड़ी गिट्टी की ढेर बनी जान की मुसीबत, राहगीरों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
बीते दिनों उस जगह पर ऐसे कई घटनाएं हो चुकी है, फिर भी गिट्टी मालिक का कोई अता पता नहीं है।
        (सड़क पर पड़ा लावारिस गिट्टी का ढेर)

बीती रात शुक्रवार को संबंधित थाना क्षेत्र के मुड़िली निवासी एक युवक बाइक से फिसल कर गिर चुका है, युवक को काफी गंभीर चोट आई हैं, घायल युवक के साथ रहने वाले अन्य साथी युवक को इलाज के लिए ले गए ।
इस मामले में थाना प्रभारी लोटन से संपर्क किया गया, उन्होने बताया, गिट्टी मालिक का पता नहीं है, इस प्रकार लापरवाही करने पर गिट्टी मालिक पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
Report by: - Manoj Gupta

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने