"दिव्य आशीष योग संस्थान के खिलाड़ियों की शानदार सफलता"

**लखनऊ** – *20 मई 2025*
लखनऊ ओलंपिक संघ द्वारा आयोजित "प्रथम योगाथॉन योगासन प्रतियोगिता 2025" का भव्य आयोजन के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम, चौक, लखनऊ में किया गया, जिसमें लखनऊ के प्रमुख विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं योग संस्थानों के खिलाड़ियों ने पूरे उत्साह और अनुशासन के साथ प्रतिभाग किया।

इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में दिव्य आशीष योग संस्थान के खिलाड़ियों ने न सिर्फ भाग लिया बल्कि उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए संस्थान को गौरवांवित किया। प्रतिभागियों की सूची एवं उनकी उपलब्धियाँ इस प्रकार रहीं:

🔹 आयुष चौरसिया – 2 स्वर्ण पदक
🔹 आदित्य पाल – 1 स्वर्ण एवं 1 रजत पदक
🔹 राज कनौजिया – 2 स्वर्ण पदक
🔹 शुभांगी गुप्ता – 1 स्वर्ण पदक
🔹 ट्रैडिशनल ग्रुप योगासन प्रतियोगिता में
निधि गौतम, मंशी राज, नैंशी कनौजिया एवं अंजलि कन्नौजिया – रजत पदक (Silver Medal)

यह सफलता खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत, अनुशासन, और दिव्य आशीष योग संस्थान के प्रशिक्षण की उत्कृष्टता का प्रमाण है।

संस्थान की सचिव सुश्री नेहा, कोषाध्यक्ष डॉ. संतोष, उपाध्यक्ष श्री शिवम, संस्थापक सदस्य श्री मोहम्मद उमर एवं संस्थान के संस्थापक श्री आशीष जी सहित सभी वरिष्ठ सदस्यों ने विजयी खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

💬 *“सफलता केवल पदक जीतने में नहीं, बल्कि उस यात्रा में है जो अनुशासन, समर्पण और निरंतर अभ्यास से होकर जाती है। हमें गर्व है कि हमारे खिलाड़ियों ने इसी भावना को साकार किया है।”*

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने