रुद्रपुर:- सरदार भगत सिंह राजकीय महाविद्यालय रुद्रपुर मैं प्रवेश संबंधी और अनियमितता सामने आई है जिसमें डिप्लोमा इन इको टूरिज्म के छात्र शुभम तिवारी के प्रवेश की फीस को गबन कर लिया गया है और महाविद्यालय के खाते में जमा नहीं किया गया है प्रोफेसर का नाम डॉक्टर अन्चलेश कुमार बताया जा रहा हैं | छात्र शुभम तिवारी ने बताया की प्रोफेसर द्वारा उनसे नगद की जमा की गई एवं परिचय पत्र जारी किया गया और कुछ दिनों पश्चात महाविद्यालय के इको टूरिज्म के व्हाट्सएप ग्रुप में उनको जोड़ दिया गया जिसमें वह आज भी जुड़े हैं छात्र का आरोप है उनके द्वारा दी गई फीस को प्रोफेसर ने अपने व्यक्तिगत कार्य में खर्च कर लिए हैं जिससे उनका भविष्य अंधकार में होता जा रहा है उन्होंने इसकी शिकायत महाविद्यालय के प्राचार्य एवं मुख्यमंत्री पोर्टल में भी की है महाविद्यालय प्रशासन प्रोफेसर को बचाने का प्रयास कर रहा है| महाविद्यालय नियमानुसार किसी भी छात्र का परिचय पत्र तभी जारी किया जाता है जब उसका प्रवेश सुनिश्चित हो जाता है छात्र द्वारा कई बार शिकायत करने के पश्चात भी महाविद्यालय द्वारा सही जानकारी नहीं दी जा रही है छात्र ने बताया अगर कॉलेज स्तर पर न्याय नहीं मिलता है तो वह माननीय न्यायालय की शरण लेंगे |
रुद्रपुर राजकीय डिग्री कॉलेज के प्रोफेसर ने की प्रवेश में अनियमितता , छात्र का फीस किया गवन
Unknown
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know