के एम अकादमी आनन्द नगर फरेंदा में बड़े ही धूम धाम से मनाया गया मदर्स डे
Happy Mother,s Day
उत्तर प्रदेश
जनपद-महराजगंज के अंतर्गत के एम अकादमी आनंदनगर फरेंदा में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया मदर्स डे, मदर्स डे के मौके पर सभी छात्र-छात्राओं के महिला अभिभावकों को आमंत्रित किया गया था!
के एम अकादमी आनंद नगर फरेंदा में बड़े ही धूम धाम से मदर डे मनाया गया, जिसमें विद्यालय के प्रबंधक- यदुवंश चौधरी नें कहा कि हमारे विद्यालय में हर साल इसी तरह से मदर डे मनाया जाता है I
मुख्य अतिथि - गीता , सबारा खातून , कुसुम यादव,संगीता यादव, उषा " परुषकृत कर सम्मानित किया गया I
प्रबंधक - यदुवंश चौधरी , प्रधानाध्यापक - मनोज कुमार पासवान ,
कार्यक्रम संचालक - यूनुस
कार्यक्रम काउंसलर- चंद्र देव चौधरी
रितेश पांडे आदि,
*अध्यापक*
समस्त स्टॉफ गण - बेचन यादव ,धर्मेश चतुर्वेदी,अमन श्रीवास्तव ,वीरेंद्र श्रीवास्तव , केसरी मिश्रा,रंभा सिंह,पूजा , गोल्डी,निशा ,रूपा,कृती सिंह ,आंचल श्रीवास्तव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know