अंबेडकर नगर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जिलाध्यक्ष त्रयंबक तिवारी के मार्गदर्शन एवं पूर्व जिलाध्यक्ष कपिल देव वर्मा की समन्वय में "एक राष्ट्र, एक चुनाव" की अवधारणा के समर्थन में रविवार को टांडा विधानसभा क्षेत्र के राम लाल रघुनाथ वर्मा आदर्श इंटर कॉलेज में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान मानव श्रृंखला, गोष्ठी एवं सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया।  

कपिल देव वर्मा ने समझाया "एक राष्ट्र, एक चुनाव" का महत्व  

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं जिला समन्वयक कपिल देव वर्मा ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि "एक राष्ट्र, एक चुनाव" का मुख्य उद्देश्य लोकसभा और विधानसभा चुनावों को एक साथ आयोजित करना है, जिससे समय, संसाधन और प्रशासनिक व्यय की बचत हो सके। उन्होंने बताया कि इससे चुनावी खर्च में कमी आएगी, सुरक्षा बलों और प्रशासनिक अधिकारियों को बार-बार चुनावी ड्यूटी से राहत मिलेगी, साथ ही विकास कार्यों में निरंतरता बनी रहेगी।  

आदर्श आचार संहिता से मुक्ति मिलेगी, मतदान प्रतिशत बढ़ेगा

वर्मा ने कहा कि बार-बार लगने वाली आदर्श आचार संहिता के कारण विकास परियोजनाएं रुक जाती हैं, जबकि एक साथ चुनाव होने से यह समस्या समाप्त होगी। इसके अलावा, मतदाताओं में जागरूकता और उत्साह बढ़ेगा, जिससे मतदान प्रतिशत में वृद्धि होगी और लोकतंत्र मजबूत होगा।  

प्रमुख उपस्थिति एवं समापन

कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रबंधक महेंद्र वर्मा ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रधानाचार्य शंभू नाथ मौर्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष आकाश वर्मा, मंडल अध्यक्ष स्वदेश गौतम, पूर्व मंडल अध्यक्ष राम धनी वर्मा, सुरेंद्र पांडेय, सतीश शर्मा, राहुल वर्मा, मानस चतुर्वेदी, सुनील वर्मा, पप्पू पांडेय, विपिन मौर्य, तिलक राम वर्मा, विनय मौर्य, भोला दुबे, दिनेश गुप्ता सहित बड़ी संख्या में विद्यालय के छात्र-छात्राएं एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने