अंबेडकरनगर, उत्तर प्रदेश
जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र के कटका थाने पर तैनात पीआरडी जवान चंद्रिका प्रसाद के साथ पुलिसिया ज्यादती का एक शर्मनाक मामला सामने आया है। जवान ने आरोप लगाया है कि टोपी भूल जाने के कारण शराब के नशे में धुत दरोगा अरविंद सिंह ने उसे थप्पड़ जड़ दिए और गंदी गालियाँ दीं।
घटना शुक्रवार रात की है, जब जवान मुंडेहरा चौक पर ड्यूटी कर रहा था। इस दौरान मारपीट की एक दूसरी घटना में घायल लोगों को सीएचसी भेजा गया, जहां मेडिकल कराने के बाद जवान जब लौटे तो दरोगा ने उन्हें जबरन गश्ती वाहन में बैठा लिया। रफीगंज चौकी के पास टोपी न पहनने को लेकर विवाद हुआ और देखते ही देखते दरोगा ने थप्पड़ों की बारिश कर दी।
पीड़ित जवान ने थाने में लिखित तहरीर देकर दरोगा पर कार्यवाही की मांग की है। जवान का आरोप है कि दरोगा ने उसे नौकरी से हटवाने की भी धमकी दी।
उधर, मामले को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी (सीओ) ने जांच शुरू कर दी है और जल्द ही रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक को सौंपी जाएगी।
सवाल उठता है – क्या वर्दीधारी अपने से छोटे कर्मचारियों के साथ इस तरह की बर्बरता कर सकते हैं? क्या पुलिस महकमा इस पर मूकदर्शक बना रहेगा?
समाज, सिस्टम और सच्चाई के साथ –
Sandeep Journalist (पत्रकार)
Ambedkar Nagar
✉️ @Teamsandeep4646
#UPPolice #AmbedkarNagarNews #PRDJawan #PoliceAtrocities #जनता_जाने_हक़ीक़त #सच्ची_पत्रकारिता
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know