मुख्यमंत्री तथा भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) ने पुण्यश्लोक रानी अहिल्याबाई
होलकर के जन्म त्रिशताब्दी के अवसर पर आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन किया
होलकर के जन्म त्रिशताब्दी के अवसर पर आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन किया
अहिल्याबाई होलकर की अखिल भारतीय दृष्टि ने उन्हें पूरे देश में
सुशासन, सुरक्षा और सुव्यवस्था का एक मॉडल बना दिया : मुख्यमंत्री
अतीत वर्तमान का दर्पण, इतिहास पढ़ने के लिए नहीं,
बल्कि आत्मसात करने की एक नई प्रेरणा हमें प्रदान करता
प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में भाजपा ने पुण्यश्लोक रानी अहिल्याबाई होलकर
के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को सामने लाने के अभियान को आगे बढ़ाया
21 मई से 31 मई, 2025 तक लोकमाता से सम्बन्धित गोष्ठियां,
निबंध लेखन, प्रदर्शनियां, लोकगीत और नाटक श्रृंखलाएं आयोजित की जा रहीं
विगत 11 वर्षों से प्रधानमंत्री जी की कार्य पद्धति में
लोकमाता का जीवन दर्शन देखने को मिल रहा
सभी योजनाएं प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में सुशासन, सुरक्षा व सुव्यवस्था
के मॉडल के रूप में एक नए भारत का दर्शन हम सभी को कराती
यह आयोजन समाज को जोड़ने तथा राष्ट्रीय एकता की दृष्टि से
किये जाने वाले अभिनव प्रयासों में एक मील का पत्थर साबित होगा
लखनऊ :ः 29 मई, 2025 :ः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी तथा भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) श्री बी0एल0 संतोष ने आज यहां सरदार वल्लभभाई पटेल पार्क में पुण्यश्लोक रानी अहिल्याबाई होलकर के जन्म त्रिशताब्दी के अवसर पर आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजली दी तथा आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि अतीत वर्तमान का दर्पण कहा गया है। इतिहास पढ़ने के लिए नहीं, बल्कि आत्मसात करने की एक नई प्रेरणा हमें प्रदान करता है। अतीत की गलतियों का परिमार्जन हो सके और अतीत के गौरवशाली क्षणों को हम आदर्श के रूप में ग्रहण कर सके, इन सभी का आत्मालोकन हमको लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर से सम्बन्धित इस प्रदर्शनी के माध्यम से देखने को मिलेगा। माता अहिल्याबाई होल्कर का जन्म 31 मई, 1725 को महाराष्ट्र के एक छोटे से गांव में हुआ था। अपने कृतित्व से लोकमाता की उपाधि प्राप्त करने वाली अहिल्याबाई होलकर की सीमा सिर्फ मालवा साम्राज्य तक सीमित नहीं थी, उनकी अखिल भारतीय दृष्टि ने उन्हें पूरे देश में सुशासन, सुरक्षा और सुव्यवस्था का एक मॉडल बना दिया था।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में भारतीय जनता पार्टी ने भारत के ऐसे रत्न के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को सामने लाने के लिए इस अभियान को आगे बढ़ाया है। 21 मई से 31 मई, 2025 तक यह कार्यक्रम प्रदेश भर में आयोजित किये जा रहे हैं। इसमें लोकमाता से सम्बन्धित गोष्ठियां, निबंध लेखन, प्रदर्शनियां, लोकगीत और नाटक श्रृंखलाएं हम सभी को देखने को मिल रही हैं।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि हमने लोकमाता के कालखण्ड को तो नहीं देखा, लेकिन उनका जीवन दर्शन आज हमें प्रधानमंत्री जी के कार्य पद्धति से विगत 11 वर्षों से भारत में देखने को मिल रहा है। जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में चाहे वह विरासत को जोड़ने का कार्य हो, श्री काशी विश्वनाथ धाम से लेकर केदारपुरी तक, नेपाल के मुक्तिनाथ से लेकर सोमनाथ तक, महाकाल से लेकर रामेश्वरम तक इसकी एक झलक हम सभी को प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देखने को मिलती है। इंफ्रास्ट्रक्चर कैसा होना चाहिए हाईवे, रेलवे, एक्सप्रेस-वे, मेट्रो, रैपिड रेल, वाटर-वे के माध्यम से आज देश में हम सभी को देखने को मिल रहा है। देश और प्रदेश में हेल्थ सेक्टर में बहुत परिवर्तन हुआ है। आजादी के बाद सिर्फ एक एम्स बन पाया था। श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने देश में 06 एम्स बनवाए थे। आज प्रधानमंत्री जी ने देश में 23 एम्स बनाकर देश को स्वास्थ्य का एक नया मॉडल दिया है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि एक जनपद एक मेडिकल कॉलेज के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में देश आगे बढ़ चुका है। शिक्षा के क्षेत्र में नेशनल एजुकेशन पॉलिसी लागू की गयी है। किसान, गरीब, श्रमिक, युवा तथा महिलाओं के लिए जनकल्याणकारी कार्यक्रम संचालित किये जा रहे है। पहली बार 03 करोड़ लोगों को आवास की सुविधा, उज्ज्वला योजना के माध्यम से 10 करोड़ लोगों को निःशुल्क गैस कनेक्शन उपलब्ध कराये गये हैं। 12 करोड़ लोगों को शौचालय, 50 करोड़ गरीबों को आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से स्वास्थ्य की सुविधा प्राप्त हो रही है। 80 करोड़ लोगों को कोरोना काल से आज तक निरन्तर निःशुल्क राशन मिल रहा है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि यह सभी योजनाएं प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में सुशासन, सुरक्षा, सुव्यवस्था के मॉडल के रूप में एक नए भारत का दर्शन हम सभी को करती हैं। प्रधानमंत्री जी ने भारत के अतीत की रत्न लोकमाता अहिल्याबाई होलकर के त्रिशताब्दी जन्म महोत्सव के कार्यक्रम को देश के साथ जोड़ने का कार्य किया है। हर जिला मुख्यालय पर इस प्रकार की प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक लोग इसका अवलोकन कर सकें। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इस आयोजन से लोकमाता के विराट व्यक्तित्व एवं कृतित्व से देश व प्रदेश प्रेरणा प्राप्त करेगा। यह आयोजन समाज को जोड़ने तथा राष्ट्रीय एकता की दृष्टि से किये जाने वाले अभिनव प्रयासों में एक मील का पत्थर साबित होगा।
कार्यक्रम को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) श्री बी0एल0 संतोष, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र सिंह चौधरी तथा उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी सम्बोधित किया।
इस अवसर पर जल शक्ति मंत्री श्री स्वतंत्र देव सिंह, सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री जे0पी0एस0 राठौर सहित भारतीय जनता पार्टी के अन्य पदाधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
-----------------
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know