प्रदेश के जल शक्ति मंत्री ने गोराह माइनर से सोरों कुंड तक किया स्थलीय निरीक्षण
सोरों कुंड में गोराह माइनर से होगी स्वच्छ जलापूर्ति बनेगी पक्की माइनर
-स्वतंत्र देव सिंह
लखनऊ : 23 मई, 2025
प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने गोराह माइनर से सोरों कुंड तक किया स्थलीय निरीक्षण एवं सिंचाई विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के उपरांत जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने तीर्थ नगरी सोरों के प्रसिद्ध वराह मंदिर में पहुंचकर भगवान वाराह के दर्शन किए और भगवान वराह का दुग्ध अभिषेक किया सुबह 8 बजे मंदिर सेवायत नरेश त्रिगुणायत ने मंत्र उच्चारण के साथ भगवान वराह का दुग्धाभिषेक एवं पूजन कराया। जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने मंदिर की विजिटर बुक में तीर्थ नगरी एवं वराह मंदिर के विषय में लिखा।
जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने आज वराह मंदिर में भगवान वराह के दर्शन किए और उन्होंने कहा कि सोरों कुंड में गंगाजी का जल आता है गोराह माइनर से लोगो की मांग है एवं सोरों चेयरमैन की मांग की ये जल स्वच्छ एवं निर्मल आए और माइनर भी पक्की हो और किसानों को भी समस्या न हो जल स्वच्छ एवं निर्मल आता रहे यूपी के मा .मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सभी तीर्थों का विकास किया जाए उनका निर्देश रहता हैं। जल की स्वच्छ आपूर्ति को हम धीरे धीरे माइनर से कुंड में जलापूर्ति होती रहे आश्वस्त किया हूं। उन्होंने कहा कि सोरों माइनर पर कोई भी गंदगी नहीं डाली जाए।
माननीय मंत्री जी ने जनप्रतिनिधियों से वार्ता कर सोरों सीमेंट कंटरिंग लाइनिंग बनाने हेतु निदर्शित किया।
उसके उपरांत मा0 मंत्री जी ने गंगा नदी के दाये किनारे पर स्थित ग्राम कादरगंज का कटान से सुरक्षा हेतु बाढ़ सुरक्षात्मक कार्यों का एवं गंगा नदी के दायें किनारे पर ग्राम बरी बग्वास में स्परों का निर्माण एवं कटान निरोधक सुरक्षात्मक कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवयश्यक दिशा निर्देश।
माननीय मंत्री जी ने कहा कि बाढ़ कार्यों को निर्धारित समय से पूर्ण कर लिया जाए बाढ़ को देखते हुए बांध का भी कार्य का ससमय पूर्ण कर लिया जाए।
इस दौरान सदर विधायक देवेंद्र सिंह राजपूत, अमापुर विधायक हरिओम वर्मा, सोरों चेयरमैन रामेश्वर दयाल महेरे, अधिशासी अभियंता, फायर अभियंता, जूनियर इंजीनियर सहित भाजपा कार्यकर्ता आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know