उतरौला बलरामपुर- नगर पालिका परिषद के द्वारा धूप और लू से बचने के लिए नगर पालिका द्वारा किए जाने वाले इंतजाम फिलहाल नदारद दिखाई पड़ रहा हैं। गर्मी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है और इस कारण राहगीरों और अस्थाई दुकानदारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके बावजूद नगर पालिका परिषद की तरफ से अब तक न तो कोई अस्थाई छायादार कैम्प बनाया गया है और न ही सार्वजनिक स्थलों पर कोई राहत की व्यवस्था की गई है।
वहीं पर सर्दियों में अस्थाई रैन बसेरा बनाने में सक्रियता दिखाने वाली नगर पालिका की गर्मी के मौसम में लापरवाही नजर आ रही है। स्था नीय निवासी मुस्तफी जुल हसन,साबिर अली अंसारी, मोहम्मद इस्मा इल, अशोक गुप्ता ने बताया कि तेज धूप और गर्म हवाओं से बचने के लिए नगर परिषद को सार्वजनिक स्थलों पर पेयजल और छाया की समुचित व्यवस्था करनी चाहिए।
नगर के भीड़ भाड़ वाले चौराहों जैसे हाटन रोड तिराहा, श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहा, डाक्टर भीमराव अम्बेडकर चौराहा, बरदही बाजार, बस स्टेशन आदि जगहों पर राहगीरों के लिए ठंडे पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं दिखाई पड़ रही है। इसके अला वा, पार्कों और सार्व जनिक स्थलों पर भी न तो ठंडे पानी की टंकियां रखी गई हैं, और न ही अस्थाई शेड लगाए गए हैं।स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर परिषद को चाहिए कि हर साल की तरह इस साल भी अस्थाई शेड, प्याऊ और छायादार स्थानों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। यह न केवल राहगीरों को राहत देगा, बल्कि किसी भी गर्मी से राहत बीमारियों की रोक थाम में सहायक साबित होगा। नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी राज मणि वर्मा का कहना है कि जल्द ही राहगीरों के लिए पानी और छाया की व्यवस्था कीजाएगी। इसके लिए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है और जल्द ही इसके लिए कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know